उत्पाद शुल्क और निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को जानकारी दी, यूपी सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 में शराब की बिक्री से करीब 47,600 करोड़ रुपए कमाए हैं।
मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया, वित्त वर्ष 2022-23 में यूपी में कुल 41,250 करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी। उन्होंने बताया कि राज्य में दुकानों पर ओवर रेटिंग को लेकर सख्ती की जा रही है।
यूपी में हर घंटे तेजी से शराब की खपत हो रही है। पिछले वित्त वर्ष के आंकड़ों को देखें तो राज्य में हर घंटे 5.43 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब बिकी है। इतनी कमाई सरकारी खजाने में आई।
मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि यूपी में दिल्ली की तुलना में ज्यादा शराब ब्रांड उपलब्ध हैं। बाकी राज्यों की तुलना में भी उत्तर प्रदेश में बेहतर क्वालिटी रेंज और और ब्रांड हैं।
मंत्री अग्रवाल ने बताया कि शराब की दुकानों पर कथित ओवर-रेटिंग पर जांच के आदेश दिए गए हैं। संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। शराब तस्करी और अवैध शराब पर सख्ती जारी है।
मंत्री ने बताया कि जहरीली या नकली शराब निर्माण और बाकी राज्यों से अवैध तस्करी पर इंफोर्समेंट टीमें नजर रख रही हैं। किसी भी तरह की शिकायत को गंभीरता से लेकर एक्शन लिया जाता है।