11 दिसंबर को शाम 6 बजे तक इश्यू कुल 0.54 गुना सब्सक्राइब हुआ। सबसे ज्यादा बोलियां NII कैटेगरी में 1.17 गुना मिलीं। वहीं, रिटेल में 0.56 गुना और QIB में 0.03 गुना रिस्पांस रहा।
बता दें कि विशाल मेगा मार्ट IPO का साइज 8000 करोड़ रुपए है। प्राइस बैंड 74-78 रुपए के बीच है। शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर, जबकि लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी।
ग्रे मार्केट में फिलहाल विशाल मेगा मार्ट का शेयर 13 रुपए यानी 16.67% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अभी के लिहाज से देखें तो इसकी लिस्टिंग 91 रुपए के आसपास हो सकती है।
पहले दिन Mobikwik का आईपीओ शाम 6 बजे तक 7.77 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल कैटेगरी में इसे 28.48, NII में 9.47 और QIB कैटेगरी में 0.02 गुना बोलियां मिली हैं।
Mobikwik के इश्यू का साइज 572 करोड़ रुपए है। वहीं, प्राइस बैंड 265 से 279 रुपए के बीच रखा गया है। शेयरों का अलॉटमेंट 16 जबकि लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी।
2008 में स्थापित मोबिक्विक फिनटेक कंपनी है, जो प्रीपेड डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रोवाइड कराती है। इससे मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल और क्रेडिट कार्ड पेमेंट कर सकते हैं।
पहले दिन शाम 6 बजे तक ये इश्यू कुल 0.85 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें QIB कैटेगरी में 2.52 गुना, रिटेल में 0.19 गुना जबकि NII में 0.16 गुना बोलियां मिली हैं।
इस आईपीओ का साइज 3,042.62 करोड़ है। प्राइस बैंड 522 से 549 रुपए रखा गया है। शेयरों का अलॉटमेंट 16 जबकि लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी।
1999 में स्थापित ये कंपनी स्मॉल मॉलिक्यूल वाली न्यू केमिकल एंटीटीज पर रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। ये ग्लोबल फार्मा कंपनियों को सर्विस देती है।