Hindi

3 IPO खुले साथ, जानें पहले दिन की दौड़ में कौन अव्वल

Hindi

1- विशाल मेगा मार्ट आईपीओ

11 दिसंबर को शाम 6 बजे तक इश्यू कुल 0.54 गुना सब्सक्राइब हुआ। सबसे ज्यादा बोलियां NII कैटेगरी में 1.17 गुना मिलीं। वहीं, रिटेल में 0.56 गुना और QIB में 0.03 गुना रिस्पांस रहा।

Image credits: pexel
Hindi

कब होगा अलॉटमेंट-लिस्टिंग

बता दें कि विशाल मेगा मार्ट IPO का साइज 8000 करोड़ रुपए है। प्राइस बैंड 74-78 रुपए के बीच है। शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर, जबकि लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

कितना चल रहा विशाल मेगा मार्ट IPO का GMP

ग्रे मार्केट में फिलहाल विशाल मेगा मार्ट का शेयर 13 रुपए यानी 16.67% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अभी के लिहाज से देखें तो इसकी लिस्टिंग 91 रुपए के आसपास हो सकती है।

Image credits: social media
Hindi

2- वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड

पहले दिन Mobikwik का आईपीओ शाम 6 बजे तक 7.77 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल कैटेगरी में इसे 28.48, NII में 9.47 और QIB कैटेगरी में 0.02 गुना बोलियां मिली हैं।

Image credits: pexel
Hindi

कब होगा अलॉटमेंट-लिस्टिंग

Mobikwik के इश्यू का साइज 572 करोड़ रुपए है। वहीं, प्राइस बैंड 265 से 279 रुपए के बीच रखा गया है। शेयरों का अलॉटमेंट 16 जबकि लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी।

Image credits: pexel
Hindi

क्या करती है मोबिक्विक

2008 में स्थापित मोबिक्विक फिनटेक कंपनी है, जो प्रीपेड डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रोवाइड कराती है। इससे मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल और क्रेडिट कार्ड पेमेंट कर सकते हैं।

Image credits: pexel
Hindi

3- साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड

पहले दिन शाम 6 बजे तक ये इश्यू कुल 0.85 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें QIB कैटेगरी में 2.52 गुना, रिटेल में 0.19 गुना जबकि NII में 0.16 गुना बोलियां मिली हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कब होगा अलॉटमेंट-लिस्टिंग

इस आईपीओ का साइज 3,042.62 करोड़ है। प्राइस बैंड 522 से 549 रुपए रखा गया है। शेयरों का अलॉटमेंट 16 जबकि लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी।

Image credits: Getty
Hindi

क्या करती है साई लाइफ साइंसेज

1999 में स्थापित ये कंपनी स्मॉल मॉलिक्यूल वाली न्यू केमिकल एंटीटीज पर रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। ये ग्लोबल फार्मा कंपनियों को सर्विस देती है।

Image credits: Getty

2025 में पाएं अमेजिंग रिटर्न,सिर्फ 90 दिनों के लिए खरीदें ₹150 का शेयर

11% तेजी से रॉकेट बना ये शेयर, इन 10 Stock में भी चांदी काट रहे निवेशक

Mobikwik IPO में पैसा लगाना चाहिए या नहीं?

हैप्पी-हैप्पी हो जाएगा न्यू ईयर, आज ही खरीद लें 7 STOCKS