'बिग बॉस ओटीटी 3' में इस बार सबसे ज्यादा कोई कंटेस्टेंट चर्चा में है, तो वो वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित है। चंद्रिका ने हाल ही में अपनी कमाई के बारे में खुलासा किया।
इससे पहले चंद्रिका दीक्षित एक इंटरव्यू में ये भी बता चुकी हैं कि Bigg Boss जीतने के बाद वो आगे क्या करेंगी।
चंद्रिका दीक्षित ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो भले ही बिग बॉस जीत जाती हैं, लेकिन उसके बाद भी दिल्ली में वड़ा पाव बेचने में कोई हिचक नहीं होगी।
चंद्रिका दीक्षित के मुताबिक, मैंने अपने परिवार के लिए कड़ी मेहनत की है और इसे अपने लिए बनाया है। मुझे कोई शर्म नहीं है और शो जीतने के बाद भी अपने ठेले पर जाकर वड़ा पाव बेचूंगी।
बता दें कि चंद्रिका दीक्षित ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया था कि वो वड़ा पाव बेचकर एक दिन में 40,000 रुपए कमाती हैं।
इस लिहाज से वड़ा पाव गर्ल की महीने की कमाई 12 लाख और साल की 1.44 करोड़ रुपए बनती है। यानी इतनी कमाई तो अच्छे-अच्छे MBA और इंजीनियरिंग करने वालों की भी नहीं है।
चंद्रिका दीक्षित पहले हल्दीराम में जॉब करती थीं। हालांकि, बेटे की तबीयत खराब रहने के चलते उन्होंने नौकरी छोड़ दी और अपना खुद का वड़ा पाव स्टॉल लगाने लगीं।
दिल्ली के पीतमपुरा में उनकी वड़ा पाव की रेहड़ी इतना फेमस हुई कि लोग दूर-दूर से आने लगे। धीरे-धीरे चंद्रिका दीक्षित सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं।