Hindi

30 सितंबर बाद 2000 के नोट रखने पर जेल होगी या जुर्माना?

Hindi

2000 के नोट बदलने की डेडलाइन

30 सितंबर 2023 के बाद 2000 का नोट चलन से बाहर हो जाएगा। अगर आपके पास भी दो हजार का नोट है तो आपके पास इसे बदलने के लिए तीन दिन का समय बचा है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या 30 सितंबर बाद 2000 नोट रखना अपराध

30 सितंबर 2023 के बाद क्या 2000 रुपए का नोट रखना अपराध होगा? इसके लिए सबसे जरूरी है यह जानना कि पुराने नोट को लेकर आखिर RBI की पॉलिसी क्या है?

Image credits: Getty
Hindi

2016 में नोटबंदी के बाद क्या नियम

साल 2016 में 500-1000 के नोट बैन होने के बाद इसे पास रखना दंडनीय अपराध बन गया। अब सवाल क्या 2000 के नोट को लेकर भी यही पॉलिसी होगी?

Image credits: Getty
Hindi

20 सितंबर बाद 2000 नोट का क्या होगा

आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक करीब 24 हजार करोड़ 2000 के नोट वापस नहीं आए हैं। ऐसे में हो सकता है रिजर्व बैंक नोट को बदलने और जमा करने की समयसीमा बढ़ा दे।

Image credits: Getty
Hindi

क्या पुराना नोट रखना अपराध है

साल 2016 में नोटबंदी के बाद कानून आया कि 10 से ज्यादा 500-1000 के नोट रखने पर न्यूनतम 10,000 रुपए का जुर्माना और कारावास की सजा का प्रावधान है।

Image credits: Getty
Hindi

500-1000 के नोट रखने पर जुर्माना

2017 में संसद ने कानून पास किया कि पुराने नोटों के 10 से ज्यादा टुकड़े और स्टडी, रिसर्च के लिए 25 से ज्यादा टुकड़ा रखना भी अपराध है। इसमें पांच गुना ज्यादा जुर्माने का प्रावधान है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या 2000 का नोट रखना हो जाएगा अपराध

माना जा रहा है कि 2000 रुपए के नोट चलन से बाहर होने के बाद संसद इसे लेकर भी कोई कानून ला सकता है या साल 2017 कानून के तहत ही कार्रवाई करने का अधिकार दे सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या 2000 का नोट रखने पर होगी जेल

अब जब बड़ी संख्या में 2000 के नोट वापस नहीं आए हैं तो सवाल है कि क्या डेडलाइन बढ़ेगी या नोट मिलने पर पुलिस पकड़ लेगी? इसका पता 30 सितंबर 2023 के बाद ही चलेगा।

Image credits: Getty

अब इस खालिस्तानी आतंकी की खैर नहीं! कनाडा के हिंदुओं ने खोला मोर्चा

कौन हैं आगा खान, जिनकी वजह से ट्रुडो के करियर में लगा बदनुमा दाग

कितने तरह का होता है आधार कार्ड, जानें आपका कौन-सा?

ये हैं भारत के 10 सबसे कमाऊ टूरिस्ट स्पॉट