वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ 31 जनवरी से बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है।
1 फरवरी को पूरे देश की नजरें बजट पर रहेंगी। हर कोई जानना चाहेगा कि बजट में उसके फायदे के लिए क्या है। ऐसे में जानते हैं कि आखिर आप बजट सत्र को लाइव कहां देख सकते हैं।
बजट भाषण को कई प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं। इसका प्रसारण संसद टीवी पर होगा। इसके अलावा आप दूरदर्शन पर भी बजट 2024 को लाइव देख सकते हैं।
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की वेबसाइट पर भी बजट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इसके अलावा वित्त मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी बजट लाइव देखा जा सकता है।
चूंकि ये चुनाव से पहले का बजट है, ऐसे में हर कोई मानकर चल रहा है कि सरकार इस बार मिडिल क्लास, टैक्सपेयर्स, युवाओं, महिलाओं और किसानों को बड़ी सौगात दे सकती है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार छठी बार बजट पेश करेंगी। इसके साथ ही वो मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगी। हालांकि, ये निर्मला सीतारमण का पहला अंतरिम बजट होगा।
इससे पहले 2019 में अरुण जेटली के बीमार पड़ने के बाद वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था।
मोदी सरकार के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री बनाया गया था। इसके बाद 5 जुलाई, 2019 को उन्होंने पूर्ण बजट पेश किया था।