Hindi

SIP के लिए सबसे बढ़िया फंड कौन-सा, 1 साल में दिया 50% से ज्यादा रिटर्न

Hindi

क्या है मिडकैप फंड?

मिड कैप फंड उस फंड को कहते हैं, जिनमें फंड मैनेजर मिड कैप कंपनियों के स्टॉक में निवेश करते हैं। इनका मार्केट कैप 5000 से 20,000 करोड़ के बीच होता है।

Image credits: Getty
Hindi

मिडकैप फंड में हाई रिटर्न के साथ हाई रिस्क भी

हालांकि, हाई रिटर्न के साथ ही मिड कैप फंड में रिस्क भी थोड़ा ज्यादा होता है। इन फंड्स में उन्हीं को निवेश करना चाहिए, जो जोखिम उठाने से डरते नहीं हों।

Image credits: freepik
Hindi

मिडकैप फंड में कितना इन्वेस्ट करना सही?

विशेषज्ञों की मानें तो मिड कैप फंड की SIP में पोर्टफोलियो का 20 से 30% इन्वेस्ट करना चाहिए। मिड कैप फंड की एसआईपी में कम से कम 5 से 10 साल के लिए निवेश करना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

इन मिडकैप फंड्स ने दिया सबसे अच्छा रिटर्न

1- निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड

एक साल का रिटर्न - 52.22%

तीन साल का रिटर्न - 30.68%

पांच साल का रिटर्न - 25.79%

Image credits: Getty
Hindi

2- मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड

एक साल का रिटर्न - 49.98%

तीन साल का रिटर्न - 36.54%

पांच साल का रिटर्न - 27%

Image credits: Getty
Hindi

3- HDFC मिडकैप अपॉर्चुनिटी फंड

एक साल का रिटर्न - 48.23%

तीन साल का रिटर्न - 31.15%

पांच साल का रिटर्न - 24.22%

Image credits: freepik
Hindi

4- एडलवाइस मिडकैप फंड

एक साल का रिटर्न - 45.68%

तीन साल का रिटर्न - 28.70%

पांच साल का रिटर्न - 25.60%

Image credits: freepik
Hindi

5- क्वांट मिडकैप फंड

एक साल का रिटर्न - 40.26%

तीन साल का रिटर्न - 35.16%

पांच साल का रिटर्न - 29.65%

Image Credits: freepik