G20 में रूस की शेरपा स्वेतलाना लुकाश हैं। उन्होंने अपने देश के खिलाफ निंदा से जुड़े सभी तरह के प्रस्तावों को जमकर विरोध किया।
रूसी शेरपा स्वेतलाना अपनी खूबसूरती की वजह से भी काफी चर्चा में रहीं। स्वेतलाना ने 1999 में इकोनॉमिक्स और मैनेजमेंट में डिग्री ली।
रूसी शेरपा स्वेतलाना लुकाश ने बाद में पॉलिटिक्स और सोशियोलॉजी में भी पढ़ाई की है।
स्वेतलाना लुकाश ने कई सालों तक प्राइवेट सेक्टर में काम किया। इसके अलावा वे कई थिंक टैंक प्रोजेक्ट में भी काम कर चुकी हैं।
स्वेतलाना लुकाश 2007 से रूस के राष्ट्रपति के एग्जीक्यूटिव ऑफिस के लिए काम कर रही हैं।
स्वेतलाना 2013 में G20 की शेरपा बनीं। इस दौरान उन्होंने रूस की अध्यक्षता में हुए जी-20 सम्मेलन को डेवलप किया।
भारत के शेरपा अमिताभ कांत के साथ रूस की शेरपा स्वेतलाना लुकाश।