Hindi

आपके बच्चे की IQ हाई है या नहीं, इन 7 लक्षणों से समझें

Hindi

अपनी उम्र से अधिक जटिल विषयों में रुचि है तो यह हाई IQ का संकेत है।

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स और साइंस जैसे सब्जेक्ट में गहरी रुचि है।

Image credits: Getty
Hindi

कोई भी काम एकाग्रचित होकर करना भी हाई आईक्यू की निशानी है।

Image credits: Getty
Hindi

यदि बच्चा मजाक करने पर भी नहीं चिढ़ता, सही और दिलचस्प जवाब देता है।

Image credits: Getty
Hindi

चीजें नहीं भूलता, कठिन शब्द, फोन नंबर याद रखना हाई IQ के लक्षण हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जिज्ञासु है, उसके पास सवालों के अंबार हैं जिसका जवाब आपके पास भी नहीं।

Image credits: Getty
Hindi

बच्चे में सीखने की तीव्र इच्छा है यानि उसका आईक्यू बढ़िया है।

Image credits: Getty

अलीशा मलिक कौन है? अरबपति की बेटी, करती हैं इस कंपनी में काम

डीपफेक क्या है, कितना खतरनाक? बनाने वाले को मिलेगी यह सख्त सजा

एक ओर इजरायल हमास वार, दूसरी ओर हमास नेताओं की मौज, अरबाें है संपत्ति

जय कोटक की वाइफ अदिति आर्य कौन है? MBA डिग्री,एक्ट्रेस और एनालिस्ट भी