5 स्टार्टअप में फेलियर से लेकर 720 cr संपत्ति तक, जानिए अमन गुप्ता को
Hindi

5 स्टार्टअप में फेलियर से लेकर 720 cr संपत्ति तक, जानिए अमन गुप्ता को

अमन गुप्ता की संपत्ति 700 करोड़ से ज्यादा
Hindi

अमन गुप्ता की संपत्ति 700 करोड़ से ज्यादा

43 वर्षीय एंटरप्रेन्योर अमन गुप्ता की संपत्ति 700 cr से ज्यादा है। 2020 में उन्हें एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर चुना गया।उनके साउंड एक्सेसरीज ब्रांड boAt की वैल्यू 10500 cr से ज्यादा है।

Image credits: social media
अमन गुप्ता जीते हैं आलिशान जिंदगी
Hindi

अमन गुप्ता जीते हैं आलिशान जिंदगी

अमन गुप्ता बेहद आलिशान जिंदगी जीते हैं। उनका सोशल मीडिया हैंडल इसका सबूत है। शार्क टैंक इंडिया जज के पास BMW एक्स सीरीज से लेकर मर्सिडीज जैसे कई हाई-एंड कारें हैं।

Image credits: social media
फिल्मी है अमन गुप्ता और प्रिया डागर की प्रेम कहानी
Hindi

फिल्मी है अमन गुप्ता और प्रिया डागर की प्रेम कहानी

अमन गुप्ता ने पॉडकास्ट में अपनी DDLG स्टाइल लव स्टोरी का जिक्र किया था। जब प्रिया डागर नहीं मान रही थी, उन्होंने ट्रेन में पीछा करते हुए उन्हें मनाया। दोनों ने 2008 में  शादी की।

Image credits: social media
Hindi

कौन हैं प्रिया डगर?

वर्तमान में प्रिया डगर नीदरलैंड के एंबेसी में सीनियर पॉलिसी लीडर के तौर पर काम कर रही हैं। साथ ही वह boAt कंपनी की को फाउंडर भी हैं। प्रिया ने एनर्जी एंड रिसोर्सेस की पढ़ाई की है।

Image credits: social media
Hindi

सफलता से पहले 5 स्टार्टअप में मिल चुकी है असफलता

जानकारी के अनुसार एक सफल कंपनी शुरू करने से पहले अमन गुप्ता ने 5 अन्य स्टार्टअप शुरू किए थे दुर्भाग्य से उनमें से कोई भी सफल नहीं हो सका और आगे नहीं बढ़ सका।

Image credits: social media
Hindi

23 साल की उम्र से कर रहे काम

अमन गुप्ता ने 36 साल की उम्र में boAt की स्थापना की थी। हालांकि वे मात्र 23 साल की उम्र से अपने पिता के साथ काम कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

अमन गुप्ता ने हासिल की सीए और फिर एमबीए की डिग्री

अमन गुप्ता ने 2002 में अपनी सीए की डिग्री पूरी की उन्होंने कई कंपनियों में काम किया और बाद में आईएसबी से फाइनेंस एंड स्ट्रेटजी में एमबीए की डिग्री भी हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

2015 में boAt की स्थापना

2015 में अमन गुप्ता ने समीर अशोक मेहता के साथ मिलकर अपनी कंपनी boAt की स्थापना की। कई वर्षों के संघर्ष के बाद अमन को अपनी कंपनी को सफल बनाने में सफलता मिली।

Image credits: social media
Hindi

दो बेटियों के पिता हैं अमन गुप्ता

अमन गुप्ता और प्रिया डागर की दो प्यारी बेटियां अदा और मिराया हैं।

Image credits: social media

कौन हैं CRPF अफसर पूनम गुप्ता? जिनकी राष्ट्रपति भवन में पहली शादी

दिमागी खेल में माहिर हैं? इन 8 ट्रिकी सवालों का जवाब देकर साबित करें

ये हैं दुनिया के 10 सबसे कठिन Exam, लिस्ट में एक नहीं 3 भारत के

क्या है भारतीय भाषा पुस्तक योजना, छात्रों को कैसे मिलेगा फायदा?