Hindi

बिजनेस या जॉब क्या कर रहे अरविंद केजरीवाल के बच्चे, कहां बना रहे करियर

Hindi

अरविंद केजरीवाल के बच्चे हर्षिता और पुलकित

हर्षिता केजरीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की बेटी हैं। हर्षिता का एक भाई भी है पुलकित केजरीवाल।

Image credits: social media
Hindi

आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई

अपने पिता अरविंद केजरीवाल की तरह ही हर्षिता और पुलकित केजरीवाल भी आईआईटियन हैं। दोनों भाई-बहनों ने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है। अरविंद केजरीवाल के पिता भी आईआईटियन रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

डीपीएस, नोएडा से स्कूली पढ़ाई

आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई करने से पहले हर्षिता और पुलिकत ने डीपीएस, नोएडा से स्कूली पढ़ाई पूरी की। जेईई मेन और फिर जेईई  एडवांस्ड में शानदार प्रदर्शन कर आईआईटी दिल्ली में दाखिला लिया।

Image credits: social media
Hindi

हर्षिता केजरीवाल को 12वीं बोर्ड में 96% मार्क्स मिले

हर्षिता केजरीवाल को 12वीं बोर्ड में 96% मार्क्स मिले थे जबकि पुलकित केजरीवाल को 64.4% मार्क्स मिले थे। बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद हर्षिता ने पहले जॉब ज्वाइन की।

Image credits: social media
Hindi

नौकरी और बिजनेस दोनों एक साथ कर रही हर्षिता केजरीवाल

हर्षिता ने पहले गुरुग्राम में मल्टीनेशनल कंपनी में काम किया। वर्तमान में गुरुग्राम में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में एसोसिएट कंसल्टेंट हैं। हेल्थ ब्रांड, बेसिलडन की को-फाउंडर भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

फाइनेंशिसल सर्विस कंपनी में जॉब कर रहे पुलिकत केजरीवाल

वहीं अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल फाइनेंशिसल सर्विस कंपनी फिनमैकेनिक्स के साथ जुड़ कर काम कर रहे हैं। साथ ही पारिवारिक जिम्मेदारियां भी निभा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्रशिक्षित ओडिसी नर्तक भी हैं हर्षिता केजरीवाल

हर्षिता केजरीवाल न सिर्फ पढ़ाई में आगे हैं वह एक प्रशिक्षित ओडिसी नर्तक भी हैं। उनकी फ्रेंच भाषा पर पकड़ भी शानदार है। नेतृत्व कौशल के लिए उन्हें कारगिल छात्रवृत्ति मिल चुकी है।

Image Credits: social media