Hindi

NEET UG रद्द होगी परीक्षा या शुरू होगी काउंसलिंग? अबतक की बड़ी बातें

Hindi

NEET UG परीक्षा 2024 रिजल्ट के साथ शुरू हुआ विवाद

नीट NEET UG परीक्षा 2024 रिजल्ट जारी होने के बाद ग्रेस मार्क्स और 67 टॉपर्स के मामले ने तूल पकड़ा, छात्रों, संगठनों का प्रदर्शन शुरू हुआ और सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर हुईं।

Image credits: social media
Hindi

1,563 छात्रों के लिए दोबारा आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा

नीट यूजी अनियमितताओं के मामले के बाद कैंडिडेट को दिये गये ग्रेस मार्क्स एनटीए ने रद्द कर दिये और ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 छात्रों के लिए 23 जून को दोबारा परीक्षा आयोजित हुई।

Image credits: social media
Hindi

नीट यूजी काउंसलिंग 2024 स्थगित हुई

6 जुलाई से नीट काउंसलिंग शुरू होनी थी लेकिन अंतिम समय में एनटीए की ओर से नीट काउंसलिंग रद्द कर दी गई। 

Image credits: social media
Hindi

NEET UG परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई के हाथ

इससे पहले शिक्षा मंत्रालय ने NEET UG परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच 22 जून को सीबीआई को सौंप दी।

Image credits: social media
Hindi

प्रदीप सिंह खरोला बने एनटीए के नये महानिदेशक

केंद्र सरकार ने परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के पूर्व महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया। प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए का महानिदेशक पद दिया गया।

Image credits: social media
Hindi

डॉ के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन

परीक्षा को पारदर्शी, निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने उच्च स्तरीय 7 सदस्यीय समिति का गठन किया। इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ के राधाकृष्णन अध्यक्ष बने।

Image credits: social media
Hindi

पेपर लीक का आरोपी संजीव मुखिया गैंग का अमन सिंह गिरफ्तार

CBI ने 3 जुलाई को धनबाद से अमन सिंह नामक युवक को गिरफ्तार किया था, जो मुख्य आरोपी संजीव मुखिया का अहम सहयोगी माना जा रहा है। एनटीए ने बिहार SIT को जले हुए प्रश्नपत्र का डिटेल भेजा।

Image credits: social media
Hindi

नीट पेपर लीक मामले की जांच में झारखंड कनेक्शन का पता चला

नीट यूजी पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस ने जांच शुरू की जांच में झारखंड कनेक्शन का पता चला। ईओयू को 23 जून को लीक के सबूत मिले, जिसकी बाद में फॉरेंसिक जांच में पुष्टि हुई।

Image credits: social media
Hindi

हजारीबाग, ओएसिस स्कूल केंद्र में क्वेश्चन पेपर पैकेट के साथ छेड़छाड़

जले हुए प्रश्नपत्र पर सीरियल कोड झारखंड, हजारीबाग, ओएसिस स्कूल केंद्र का था। 21 जून को जांच के लिए हजारीबाग पहुंची टीम ने पाया स्कूल में प्रश्न पत्र के पैकेट के साथ छेड़छाड़ हुई।

Image credits: unsplash
Hindi

OASIS स्कूल के प्रिंसिपल समेत 6 लोग गिरफ्तार

सीबीआई ने 23 जून को जांच अपने हाथ में ली और OASIS स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस-प्रिंसिपल समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया।

Image credits: unsplash
Hindi

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को मामले की सुनवाई करने वाला है। सरकार ने पेपर लीक और अन्य परीक्षा कदाचार में शामिल लोगों के लिए सख्त कानून Anti Paper Leak Law लागू किया।

Image credits: unsplash

बचपन की Photo में धोनी को पहचाना क्या? देखिए कैसे बदला माही का लुक

रेलवे टीटीई था यह क्रिकेटर,कुछ हजार थी सैलरी, आज 1040 Cr के मालिक धोनी

मिलिए उस शख्स से जिसके सपोर्ट के बिना मुश्किल था धोनी का क्रिकेटर बनना

स्टाइल के साथ बिजनेस में भी नीता अंबानी को टक्कर देती हैं शैला मर्चेंट