Hindi

स्टाइल के साथ बिजनेस में भी नीता अंबानी को टक्कर देती हैं शैला मर्चेंट

Hindi

शैला मर्चेंट नीता अंबानी की समधन

शैला वीरेन मर्चेंट, राधिका मर्चेंट की मां हैं। राधिका की शादी नीता मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी से 12 जुलाई को होने जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

बिजनेस वर्ल्ड में बड़ा नाम है शैला मर्चेंट

नीता अंबानी परोपकार और बिजनेस वर्ल्ड में अलग पहचान बना चुकी हैं। वहीं समधन शैला मर्चेंट भी नीता अंबानी से इस मामले में बिल्कुल भी कम नहीं हैं वह भी बिजनेस वर्ल्ड में बड़ा नाम हैं।

Image credits: social media
Hindi

मुंबई के एक्टिविटी हाई स्कूल से पढ़ाई

शैला वीरेन मर्चेंट, शैला भाटिया के रूप में गुजरात के कच्छ जिले में पैदा हुई। स्कूली शिक्षा मुंबई के एक्टिविटी हाई स्कूल से पूरी की।

Image credits: our own
Hindi

वीरेन मर्चेंट से शादी

बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट से उनकी शादी हुई, जो एनकोर हेल्थकेयर के संस्थापक और सीईओ हैं। उनकी दो बेटियां हैं राधिका और अंजलि। दोनों ही कंपनी के बार्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा हैं।

Image credits: Our own
Hindi

एनकोर हेल्थकेयर की मैनेजिंग डायरेक्टर्स

अपनी समधन नीता अंबानी की तरह ही शैला मर्चेंट भी बिजनेस वर्ल्ड में एक महत्वपूर्ण शख्सियत हैं। शैला मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर की मैनेजिंग डायरेक्टर्स में से एक हैं।

Image credits: Radhika Merchant Instagram
Hindi

शैला मर्चेंट इन कंपनियों की डायरेक्टर

राधिका मर्चेंट की मां शैला मर्चेंट अथर्व इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, हवेली ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड और स्वास्तिक एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड सहित कई अन्य कंपनियों की डायरेक्टर भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्टाइल और फैशन में समधन नीता अंबानी से कम नहीं शैला मर्चेंट

शैला मर्चेंट भी स्टाइल और फैशन में अपनी समधन नीता अंबानी से किसी भी तरह से कम नहीं हैं। अपनी बेटी राधिका मर्चेंट के विभिन्न फंक्शन में उनका लुक इस बात के उदाहरण हैं।

Image credits: our own

एक नर्स का बेटा किएर स्टार्मर बनेगा UK का PM, देखें फैमली PHOTOS

5000 Cr का घर, 311 Cr का जेट, नीता से कम नहीं टीना अंबानी के ठाट-बाट

हेमंत सोरेन की सफलता के पीछे की महिला से मिलिए, दिखाया राजनीतिक टैलेंट

Hemant Soren तीसरी बार झारखंड सीएम, इंजीनियरिंग से राजनीति तक, जानिए