एक नर्स का बेटा किएर स्टार्मर बनेगा UK का PM, देखें फैमली PHOTOS
Education Jul 05 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:x
Hindi
किएर स्टार्मर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री
किएर स्टार्मर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। उनकी जीत कंजर्वेटिव सरकार के 14 साल के शासन का अंत कर देगी। चुनाव में ऋषि सुनक की पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा।
Image credits: x
Hindi
किएर स्टार्मर के माता-पिता
ऑक्सटेड शहर में पले-बढ़े किएर स्टार्मर का जन्म 1962 में लंदन में हुआ था। उनके पिता टूलमेकर पिता और मां एनएचएस नर्स थीं।
Image credits: telegraph.co.uk
Hindi
16 साल की उम्र में राजनीति में रखा कदम
किएर स्टार्मर छोटी उम्र से ही राजनीतिक रूप से सक्रिय थे, 16 साल की उम्र में लेबर पार्टी यंग सोशलिस्ट्स में शामिल हो गए।
Image credits: x
Hindi
एजुकेशन क्वालिफिकेशन शानदार
स्टार्मर की एजुकेशन क्वालिफिकेशन शानदार है, उनके पास लीड्स विश्वविद्यालय से लॉ में बैचलर की डिग्री और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से सिविल लॉ में पोस्टग्रेजुएट बैचलर की डिग्री है।
Image credits: x
Hindi
ह्यूमर राइट्स बैरिस्टर
पॉलिटिक्स से पहले स्टार्मर ह्यूमर राइट्स बैरिस्टर थे। उन्होंने उत्तरी आयरलैंड पुलिसिंग बोर्ड में ह्यूमर राइट्स एडवाइजर के रूप में काम किया। 2002 में क्वीन्स काउंसल नियुक्त हुए।
Image credits: x
Hindi
किएर स्टार्मर की वाइफ विक्टोरिया ब्रिटेन की फर्स्ट लेडी
स्टार्मर की पत्नी विक्टोरिया ब्रिटेन की फर्स्ट लेडी बनेंगी। इनकी मुलाकात तब हुई जब किएर डौटी स्ट्रीट चैंबर्स में बैरिस्टर थे। इनके दो बच्चे हैं 15 साल का बेटा और 13 साल की बेटी।
Image credits: x
Hindi
विक्टोरिया स्टार्मर क्या करती हैं
विक्टोरिया स्टार्मर अपने पति की तरह एक ट्रेंड वकील हैं। वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के लिए काम करती हैं।