Hindi

CAT 2025 Exam से पहले इन 10 गलतियों से बचें, वरना मेहनत हो जाएगी बेकार

Hindi

CAT 2025 परीक्षा 30 नवंबर को

CAT 2025 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है और परीक्षा 30 नवंबर 2025 को देशभर के सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। यह एग्जाम IIMs सहित देश के टॉप B-Schools में एडमिशन का रास्ता खोलता है।

Image credits: Getty
Hindi

CAT 2025 में टॉप 10 मिस्टेक्स जिनसे बचना बेहद जरूरी

CAT Exam में हर साल कई स्टूडेंट्स ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो उन्हें कटऑफ के ठीक नीचे रोक देती हैं। अगर इन गलतियों को समय रहते पहचान लें, तो स्कोर में बड़ा फर्क आ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

सिर्फ Cutoff के पीछे भागना

कई स्टूडेंट्स पुरानी कटऑफ देखकर उसी के हिसाब से तैयारी करते हैं। लेकिन हर साल पेपर लेवल बदल जाता है। खुद को टॉप स्कोरर लेवल तक ट्रेन करें। मुश्किल पेपर में वही तैयारी काम आएगी।

Image credits: unsplash
Hindi

Exam Day पर घबराना

तैयारी चाहे जितनी भी अच्छी हो, अगर एग्जाम के दिन घबराहट हावी हो जाए, तो दिमाग ब्लैंक हो जाता है। शांत दिमाग तेजी से सोचता है, सही ऑप्शन चुनता है और बेवजह की गलतियों से बचाता है।

Image credits: Getty
Hindi

सवाल हल करने में स्ट्रेटजी की कमी

CAT में हर सेक्शन के लिए टाइम लिमिट होती है। इसलिए पहले आसान और 100% कॉन्फिडेंट सवाल हल करें, फिर 75% वाले। 50% समझ वाले सवालों पर ज्यादा समय न दें। ब्लाइंड गेसिंग बिल्कुल न करें।

Image credits: Getty
Hindi

कमजोर टॉपिक्स को नजरअंदाज करना

कई कैंडिडेट्स अपनी स्ट्रॉन्ग एरिया पर ही फोकस करते हैं। लेकिन CAT में बैलेंस्ड परफॉर्मेंस ही अच्छे पर्सेंटाइल की कुंजी है। हर सेक्शन पर बराबर ध्यान दें।

Image credits: Getty
Hindi

मॉक टेस्ट का सही एनालिसिस न करना

सिर्फ मॉक देने से कुछ नहीं होगा। रूल याद रखें, मॉक देने से 3 गुना ज्यादा समय एनालिसिस में लगाएं। गलतियां समझें, टाइम मैनेजमेंट पर काम करें और स्ट्रेटजी सुधारें।

Image credits: Getty
Hindi

टाइम्ड प्रैक्टिस की कमी

CAT की तैयारी तभी पूरी मानी जाती है जब आप टाइम लिमिट में प्रैक्टिस करें। इससे स्पीड और डिसीजन-मेकिंग दोनों बेहतर होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

DILR सेट्स को रैंडम सॉल्व करना

DILR (Data Interpretation & Logical Reasoning) में सबसे अहम है, सही सेट चुनना। हर सवाल को सॉल्व करने की कोशिश करने से बेहतर है, जो सेट आसान लगें, उन्हीं पर फोकस करें।

Image credits: Getty
Hindi

आखिरी हफ्तों में नई चीजें रटने की कोशिश

CAT के आखिरी दिनों में नई चीजें सीखना नुकसानदायक हो सकता है। अब समय है रिवीजन और कंसॉलिडेशन का, यानी जो पढ़ा है उसे मजबूत करने का।

Image credits: Social Media
Hindi

फॉर्मूला और एरर नोट्स न बनाना

अपनी गलतियों को नोट करना बेहद जरूरी है। पर्सनल एरर नोट्स आपको बार-बार वही मिस्टेक्स दोहराने से बचाते हैं और आखिरी दिनों में क्विक रिवीजन में मदद करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

रेस्ट और वेल-बीइंग को नजरअंदाज करना

थका हुआ दिमाग सही फैसले नहीं ले पाता। इसलिए पर्याप्त नींद, ब्रेक और हल्की एक्सरसाइज को अपनी रूटीन में शामिल करें। फ्रेश माइंड हमेशा बेहतर परफॉर्म करता है।

Image credits: Getty

JEE Main में 300/300 मार्क्स, जानिए ओम प्रकाश का IIT सक्सेस प्लान

कितने पढ़े-लिखे हैं धर्मेंद्र? बॉलीवुड के 'हीमैन' के पास कितनी डिग्री

अब गूगल सिखाएगा फ्री में AI: जानिए कौन से हैं ये 5 धमाकेदार कोर्स

SBI Clerk Mains Exam 2025 नवंबर में कब है? जानिए एग्जाम पैटर्न