दिल्ली चुनाव 2025 के सबसे पढ़े-लिखे उम्मीदवार, IIT से ऑक्सफोर्ड तक
Hindi

दिल्ली चुनाव 2025 के सबसे पढ़े-लिखे उम्मीदवार, IIT से ऑक्सफोर्ड तक

दिल्ली चुनाव 2025 के कुछ प्रमुख उम्मीदवारों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन
Hindi

दिल्ली चुनाव 2025 के कुछ प्रमुख उम्मीदवारों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे, और 70 सीटों के परिणाम 8 फरवरी को घोषित होंगे। वोट डालने से पहले, जानिए दिल्ली चुनाव 2025 के कुछ प्रमुख उम्मीदवारों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन।

Image credits: social media
अरविंद केजरीवाल (AAP):  IIT खड़गपुर से BTech की डिग्री
Hindi

अरविंद केजरीवाल (AAP): IIT खड़गपुर से BTech की डिग्री

अरविंद केजरीवाल ने IIT खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में BTech किया। वे भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में 1993 में जॉइंट कमिश्नर बने। इसके अलावा, वे मनीला मैग्सेसे अवार्ड विजेता हैं।

Image credits: social media
अतिशी मारलेना (AAP): स्प्रिंगडेल्स स्कूल से शुरुआती पढ़ाई
Hindi

अतिशी मारलेना (AAP): स्प्रिंगडेल्स स्कूल से शुरुआती पढ़ाई

अतिशी ने दिल्ली के स्प्रिंगडेल्स स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से 2001 में इतिहास में ग्रेजुएशन किया। 

Image credits: social media
Hindi

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री

इसके बाद, अतिशी मारलेना ने 2003 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से इतिहास में मास्टर डिग्री हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

विजेंद्र गुप्ता (BJP): कॉमर्स में पीजी की डिग्री

विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय से 1986 में कॉमर्स में पोस्टग्रेजुएट हैं और 1984 में रामजस कॉलेज से B.Com किया है।

Image credits: Getty
Hindi

मनीष सिसोदिया (AAP): पत्रकारिता में डिप्लोमा

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में अपनी पढ़ाई की। भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया। राजनीति से पहले, पत्रकारिता, रेडियो जॉकी और न्यूज प्रोड्यूसर के रूप में काम किया।

Image credits: Getty
Hindi

प्रवेश वर्मा (BJP): बीकॉम के बाद MBA की डिग्री

प्रवेश वर्मा ने FORE School of Management से MBA किया है। इसके अलावा, दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोरीमल कॉलेज से B.Com की डिग्री ली है।

Image credits: Getty
Hindi

रमेश बिधूड़ी (BJP): LLB की डिग्री

रमेश बिधूड़ी ने सेंट जेवियर्स स्कूल, दिल्ली से शुरुआती पढ़ाई की। दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज से B.Com किया। LLB की डिग्री चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से ली।

Image credits: Getty
Hindi

अवध ओझा (AAP)

अवध ओझा, जो एक प्रमुख शिक्षक रहे हैं, उत्तर प्रदेश के गोंडा से हैं और वे दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पटपड़गंज सीट से चुनावी मैदान में हैं। 

Image credits: social media
Hindi

अवध ओझा के पास हैं कई एजुकेशनल डिग्रियां

ओझा के पास इतिहास में BA, हिंदी साहित्य में MA, LLB, MPhil और PhD की डिग्रियां हैं। उन्होंने कानून की पढ़ाई लखनऊ विश्वविद्यालय से की है।

Image credits: social media

5 स्टार्टअप में फेलियर से लेकर 720 cr संपत्ति तक, जानिए अमन गुप्ता को

कौन हैं CRPF अफसर पूनम गुप्ता? जिनकी राष्ट्रपति भवन में पहली शादी

दिमागी खेल में माहिर हैं? इन 8 ट्रिकी सवालों का जवाब देकर साबित करें

ये हैं दुनिया के 10 सबसे कठिन Exam, लिस्ट में एक नहीं 3 भारत के