Hindi

कौन से IIT से पढ़ी है हर्षिता केजरीवाल, किस ब्रांच से किया बीटेक?

Hindi

बेहद टैलेंटेड है अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व IRS अधिकारी सुनीता केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल अपने माता-पिता की तरह ही बेहद टैलेंट हैं। जानिए उनके बारे में।

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल के 10वीं की बोर्ड मार्क्स

हर्षिता ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली, नोएडा स्थित डीपीएस स्कूल से पूरी की। बचपन से ही पढ़ाई में आगे रही हर्षिता ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98% और 12वीं में 96% नंबर हासिल किए।

Image credits: Getty
Hindi

कौन से आईआईटी से पढ़ी है हर्षिता केजरीवाल

12वीं के बाद हर्षिता केजरीवाल ने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक IIT-JEE Advanced को भी पास किया और 3322 ऑल इंडिया रैंक (AIR) हासिल कर IIT दिल्ली में एडमिशन लिया।

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल का इंजीनियरिंग ब्रांच

IIT Delhi में उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच से B.Tech की डिग्री ली। पढ़ाई के दौरान वे न केवल एकेडमिक रूप से अव्वल रहीं, बल्कि उन्हें कई जानी-मानी कंपनियों से जॉब ऑफर भी मिले।

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल ने Boston Consulting Group से की करियर की शुरुआत

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हर्षिता केजरीवाल ने गुरुग्राम की एक ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म Boston Consulting Group (BCG) में एसोसिएट कंसल्टेंट के रूप में काम शुरू किया।

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल ने स्टार्टअप की दुनिया में भी बनाई पहचान

केवल कॉरपोरेट करियर तक सीमित न रहते हुए, हर्षिता ने करण द्विवेदी के साथ मिलकर हेल्दी फूड स्टार्टअप Basil Health की भी शुरुआत की है, जो हेल्दी फूड प्रोडक्ट्स पर फोकस करता है।

Image credits: social media
Hindi

चुनाव प्रचार में भी निभाया अहम रोल

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान हर्षिता ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर पिता अरविंद केजरीवाल और मां सुनीता केजरीवाल के साथ पार्टी के प्रचार में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल का फैमिली एजुकेशनल बैकग्राउंड

अरविंद केजरीवाल काफी शिक्षित नेता हैं, जिन्होंने IIT खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली और फिर UPSC CSE क्लियर कर IRS अधिकारी बने। वहीं, सुनीता केजरीवाल भी IRS में थीं। 

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल की पर्सनल लाइफ

अरविंद केजरीवला की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने संभव जैन से शादी की है। संभव जैन भी आईआईटी दिल्ली से पढ़े हैं। वह हर्षिता के स्टार्टअप में भी पार्टनर हैं।

Image credits: instagram

रीजनिंग लवर्स के लिए चैलेंज: सॉल्व करें ये 7 ट्रिकी सवाल

BA के बाद भी मेडिकल फील्ड में बना सकते हैं करियर, 5 बेस्ट कोर्सेस

कौन सी एयरलाइंस है सबसे सुरक्षित, यहां देखें टॉप 10 की लिस्ट

बिहार राजनीति में सुपरहिट चिराग पासवान, कितने पढ़े-लिखे