दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व IRS अधिकारी सुनीता केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल अपने माता-पिता की तरह ही बेहद टैलेंट हैं। जानिए उनके बारे में।
हर्षिता ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली, नोएडा स्थित डीपीएस स्कूल से पूरी की। बचपन से ही पढ़ाई में आगे रही हर्षिता ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98% और 12वीं में 96% नंबर हासिल किए।
12वीं के बाद हर्षिता केजरीवाल ने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक IIT-JEE Advanced को भी पास किया और 3322 ऑल इंडिया रैंक (AIR) हासिल कर IIT दिल्ली में एडमिशन लिया।
IIT Delhi में उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच से B.Tech की डिग्री ली। पढ़ाई के दौरान वे न केवल एकेडमिक रूप से अव्वल रहीं, बल्कि उन्हें कई जानी-मानी कंपनियों से जॉब ऑफर भी मिले।
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हर्षिता केजरीवाल ने गुरुग्राम की एक ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म Boston Consulting Group (BCG) में एसोसिएट कंसल्टेंट के रूप में काम शुरू किया।
केवल कॉरपोरेट करियर तक सीमित न रहते हुए, हर्षिता ने करण द्विवेदी के साथ मिलकर हेल्दी फूड स्टार्टअप Basil Health की भी शुरुआत की है, जो हेल्दी फूड प्रोडक्ट्स पर फोकस करता है।
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान हर्षिता ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर पिता अरविंद केजरीवाल और मां सुनीता केजरीवाल के साथ पार्टी के प्रचार में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अरविंद केजरीवाल काफी शिक्षित नेता हैं, जिन्होंने IIT खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली और फिर UPSC CSE क्लियर कर IRS अधिकारी बने। वहीं, सुनीता केजरीवाल भी IRS में थीं।
अरविंद केजरीवला की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने संभव जैन से शादी की है। संभव जैन भी आईआईटी दिल्ली से पढ़े हैं। वह हर्षिता के स्टार्टअप में भी पार्टनर हैं।