Hindi

कौन सी एयरलाइंस है सबसे सुरक्षित, यहां देखें टॉप 10 की लिस्ट

Hindi

ड्रीमलाइनर क्रैश की घटना के बाद बढ़ी हवाई सुरक्षा को लेकर चिंता

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया बोइंग ड्रीमलाइनर क्रैश की घटना ने एक बार फिर से दुनिया भर में हवाई सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

Image credits: Getty
Hindi

एयरलाइन की लापरवाही और सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल

सोशल मीडिया पर लोग लगातार पुराने विमानों की मेंटेनेंस, एयरलाइन की लापरवाही और सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइंस कौन सी हैं?

ऐसे वक्त में यह जानना जरूरी है कि दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइंस कौन सी हैं, जहां हर छोटी-बड़ी चीज पर बारीकी से ध्यान दिया जाता है ताकि यात्रियों की जान से कभी कोई खिलवाड़ न हो।

Image credits: Getty
Hindi

दुनिया की टॉप 10 सेफेस्ट एयरलाइंस के नाम जानिए

AirlineRatings.com ने हाल ही में 2025 की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें दुनिया की टॉप 10 सेफेस्ट एयरलाइंस के नाम सामने आए हैं। जानिए सबसे सेफ वो 10 एयरलाइंस कौन हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एयर न्यूजीलैंड (Air New Zealand)

न्यूजीलैंड की यह सरकारी एयरलाइन आधुनिक विमानों और सख्त सेफ्टी नियमों के लिए जानी जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

कांतास एयरलाइन (Qantas)

ऑस्ट्रेलिया की यह एयरलाइन अब तक कभी क्रैश नहीं हुई है। इसकी सेफ्टी रिकॉर्ड दुनिया में सबसे बेहतरीन मानी जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

कैथे पैसिफिक (Cathay Pacific)

हॉन्गकॉन्ग की यह एयरलाइन अपने स्टाफ की गहरी ट्रेनिंग और बहुत ही कम हादसों की वजह से दुनियाभर में भरोसेमंद मानी जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

कतर एयरवेज (Qatar Airways)

कतर की यह सरकारी एयरलाइन दुनिया के सबसे एडवांस विमानों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाती है।

Image credits: Getty
Hindi

एमिरेट्स एयरलाइन (Emirates)

यूएई की यह प्रमुख एयरलाइन सबसे नई और टेक्नोलॉजिकल फ्लाइट्स के लिए फेमस है।

Image credits: Getty
Hindi

वर्जिन ऑस्ट्रेलिया (Virgin Australia)

ऑस्ट्रेलिया की एक और एयरलाइन जो सेफ्टी प्रोटोकॉल को बहुत गंभीरता से फॉलो करती है।

Image credits: Getty
Hindi

एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways)

अबू धाबी की यह एयरलाइन नए जमाने के विमान और रिकॉर्ड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के साथ उड़ान भरती है।

Image credits: Getty
Hindi

एएनए- ऑल निप्पॉन एयरवेज (ANA)

जापान की यह एयरलाइन समय की पाबंदी और सुरक्षा में अव्वल मानी जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

ईवा एयर (EVA Air)

ताइवान की इस एयरलाइन का मेंटेनेंस इतना स्ट्रॉन्ग है कि इसका एक्सीडेंट रिकॉर्ड भी एकदम साफ है।

Image credits: Getty
Hindi

कोरियन एयर (Korean Air)

दक्षिण कोरिया की यह एयरलाइन लगातार अपनी सुरक्षा नीतियों को बेहतर बना रही है।

Image credits: Getty
Hindi

टॉप 10 के बाद ये एयरलाइंस रैंकिंग में शामिल

टॉप 10 के बाद ये एयरलाइंस रैंकिंग में शामिल हैं- TAP पुर्तगाल, हवाईयन एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस, ब्रिटिश एयरवेज, लुफ्थांसा, जपान एयरलाइंस, एयर कनाडा, यूनाइटेड एयरलाइंस वगैरह।

Image credits: Getty

बिहार राजनीति में सुपरहिट चिराग पासवान, कितने पढ़े-लिखे

भारत के 5 शाही परिवार, जिनकी आज भी है रॉयल लाइफस्टाइल

इन 9 ट्रिकी सवालों ने घुमा दिया सबका दिमाग, आप दे सकते हैं सही जवाब?

UPSC के लिए छोड़ी 1 Cr की नौकरी, ऐसे IITian से IAS बने कनिष्क कटारिया