अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया बोइंग ड्रीमलाइनर क्रैश की घटना ने एक बार फिर से दुनिया भर में हवाई सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
सोशल मीडिया पर लोग लगातार पुराने विमानों की मेंटेनेंस, एयरलाइन की लापरवाही और सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
ऐसे वक्त में यह जानना जरूरी है कि दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइंस कौन सी हैं, जहां हर छोटी-बड़ी चीज पर बारीकी से ध्यान दिया जाता है ताकि यात्रियों की जान से कभी कोई खिलवाड़ न हो।
AirlineRatings.com ने हाल ही में 2025 की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें दुनिया की टॉप 10 सेफेस्ट एयरलाइंस के नाम सामने आए हैं। जानिए सबसे सेफ वो 10 एयरलाइंस कौन हैं।
न्यूजीलैंड की यह सरकारी एयरलाइन आधुनिक विमानों और सख्त सेफ्टी नियमों के लिए जानी जाती है।
ऑस्ट्रेलिया की यह एयरलाइन अब तक कभी क्रैश नहीं हुई है। इसकी सेफ्टी रिकॉर्ड दुनिया में सबसे बेहतरीन मानी जाती है।
हॉन्गकॉन्ग की यह एयरलाइन अपने स्टाफ की गहरी ट्रेनिंग और बहुत ही कम हादसों की वजह से दुनियाभर में भरोसेमंद मानी जाती है।
कतर की यह सरकारी एयरलाइन दुनिया के सबसे एडवांस विमानों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाती है।
यूएई की यह प्रमुख एयरलाइन सबसे नई और टेक्नोलॉजिकल फ्लाइट्स के लिए फेमस है।
ऑस्ट्रेलिया की एक और एयरलाइन जो सेफ्टी प्रोटोकॉल को बहुत गंभीरता से फॉलो करती है।
अबू धाबी की यह एयरलाइन नए जमाने के विमान और रिकॉर्ड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के साथ उड़ान भरती है।
जापान की यह एयरलाइन समय की पाबंदी और सुरक्षा में अव्वल मानी जाती है।
ताइवान की इस एयरलाइन का मेंटेनेंस इतना स्ट्रॉन्ग है कि इसका एक्सीडेंट रिकॉर्ड भी एकदम साफ है।
दक्षिण कोरिया की यह एयरलाइन लगातार अपनी सुरक्षा नीतियों को बेहतर बना रही है।
टॉप 10 के बाद ये एयरलाइंस रैंकिंग में शामिल हैं- TAP पुर्तगाल, हवाईयन एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस, ब्रिटिश एयरवेज, लुफ्थांसा, जपान एयरलाइंस, एयर कनाडा, यूनाइटेड एयरलाइंस वगैरह।