Hindi

BA के बाद भी मेडिकल फील्ड में बना सकते हैं करियर, 5 बेस्ट कोर्सेस

Hindi

बिना MBBS मेडिकल फील्ड में बना सकते हैं शानदार करियर

आपने 12वीं आर्ट्स से की है और फिर BA किया है, तो ये जरूरी नहीं कि आप सिर्फ टीचर या सरकारी नौकरी ही करें। अब आप मेडिकल फील्ड में भी शानदार करियर बना सकते हैं, वो भी बिना MBBS किए।

Image credits: Getty
Hindi

MBBS नहीं किया, कोई बात नहीं

अब भी आपके पास ऐसे कई कोर्सेस हैं, जिनके जरिए आप हेल्थ सेक्टर का हिस्सा बन सकते हैं। ये कोर्सेस न सिर्फ कम समय में पूरे होते हैं, बल्कि करियर ग्रोथ और सैलरी स्कोप भी अच्छा होता है।

Image credits: Getty
Hindi

Master of Public Health (MPH)

इसमें हेल्थ पॉलिसी, महामारी विज्ञान, पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम चलाने की ट्रेनिंग मिलती है। AIIMS, TISS और IIPH जैसे बड़े संस्थान इसे ऑफर करते हैं। सैलरी ₹4-₹10 लाख सालाना तक मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

Master of Hospital Administration (MHA)

हॉस्पिटल्स को प्रोफेशनल तरीके से मैनेज करने के लिए MHA बेस्ट है। यह कोर्स अस्पतालों की रोजमर्रा की व्यवस्था, हेल्थकेयर सिस्टम को समझने में मदद करता है। सैलरी ₹3-₹8 लाख तक होती है।

Image credits: Getty
Hindi

Master in Clinical/Health Psychology

मेंटल हेल्थ से जुड़े करियर में दिलचस्पी है, तो BA के बाद Psychology में मास्टर्स कर सकते हैं। इसमें आप डिप्रेशन, स्ट्रेस, एंग्जायटी जैसी प्रॉब्लम से निपटने के तरीके सीखते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

मेंटल हेल्थ से जुड़े करियर में सैलरी ₹3 से ₹7 लाख के बीच

Psychology कोर्स NIMHANS और Christ जैसे संस्थानों से करने पर क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट या हेल्थ काउंसलर की नौकरी आसानी से मिल सकती है। सैलरी ₹3 से ₹7 लाख के बीच रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

हेल्थकेयर डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्सेस

हेल्थकेयर शॉर्ट टर्म कोर्सेस भी बेस्ट ऑप्शन हैं। जैसे मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, डाइट एंड न्यूट्रिशन या रेडियोलॉजी। ये कोर्स 6 महीने से 2 साल में पूरे हो जाते हैं। सैलरी ₹2-₹5 लाख तक।

Image credits: Getty
Hindi

MSW- मेडिकल और साइकोलॉजी स्पेशलाइजेशन के साथ

अगर आपने BA में सोशल वर्क या साइकोलॉजी पढ़ा है, तो MSW यानी मास्टर ऑफ सोशल वर्क करके मेडिकल और मानसिक हेल्थ से जुड़े क्षेत्र में जा सकते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

NGO और हेल्थ मिशनों में जरूरत

मेडिकल और साइकोलॉजी स्पेशलिस्ट की अस्पतालों, NGO और हेल्थ मिशनों में जरूरत होती है। IGNOU और TISS जैसे संस्थान इस कोर्स के लिए जाने जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

BA के बाद मेडिकल फील्ड में करियर के लिए रुचि अनुसार चुनें बेस्ट कोर्स

BA के बाद मेडिकल फील्ड में करियर बनाना अब एक सपना नहीं रहा। बस सही कोर्स चुनिए, मेहनत कीजिए और आप भी हेल्थ सेक्टर का एक अहम हिस्सा बन सकते हैं।

Image credits: Getty

कौन सी एयरलाइंस है सबसे सुरक्षित, यहां देखें टॉप 10 की लिस्ट

बिहार राजनीति में सुपरहिट चिराग पासवान, कितने पढ़े-लिखे

भारत के 5 शाही परिवार, जिनकी आज भी है रॉयल लाइफस्टाइल

इन 9 ट्रिकी सवालों ने घुमा दिया सबका दिमाग, आप दे सकते हैं सही जवाब?