आपने 12वीं आर्ट्स से की है और फिर BA किया है, तो ये जरूरी नहीं कि आप सिर्फ टीचर या सरकारी नौकरी ही करें। अब आप मेडिकल फील्ड में भी शानदार करियर बना सकते हैं, वो भी बिना MBBS किए।
अब भी आपके पास ऐसे कई कोर्सेस हैं, जिनके जरिए आप हेल्थ सेक्टर का हिस्सा बन सकते हैं। ये कोर्सेस न सिर्फ कम समय में पूरे होते हैं, बल्कि करियर ग्रोथ और सैलरी स्कोप भी अच्छा होता है।
इसमें हेल्थ पॉलिसी, महामारी विज्ञान, पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम चलाने की ट्रेनिंग मिलती है। AIIMS, TISS और IIPH जैसे बड़े संस्थान इसे ऑफर करते हैं। सैलरी ₹4-₹10 लाख सालाना तक मिलती है।
हॉस्पिटल्स को प्रोफेशनल तरीके से मैनेज करने के लिए MHA बेस्ट है। यह कोर्स अस्पतालों की रोजमर्रा की व्यवस्था, हेल्थकेयर सिस्टम को समझने में मदद करता है। सैलरी ₹3-₹8 लाख तक होती है।
मेंटल हेल्थ से जुड़े करियर में दिलचस्पी है, तो BA के बाद Psychology में मास्टर्स कर सकते हैं। इसमें आप डिप्रेशन, स्ट्रेस, एंग्जायटी जैसी प्रॉब्लम से निपटने के तरीके सीखते हैं।
Psychology कोर्स NIMHANS और Christ जैसे संस्थानों से करने पर क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट या हेल्थ काउंसलर की नौकरी आसानी से मिल सकती है। सैलरी ₹3 से ₹7 लाख के बीच रहती है।
हेल्थकेयर शॉर्ट टर्म कोर्सेस भी बेस्ट ऑप्शन हैं। जैसे मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, डाइट एंड न्यूट्रिशन या रेडियोलॉजी। ये कोर्स 6 महीने से 2 साल में पूरे हो जाते हैं। सैलरी ₹2-₹5 लाख तक।
अगर आपने BA में सोशल वर्क या साइकोलॉजी पढ़ा है, तो MSW यानी मास्टर ऑफ सोशल वर्क करके मेडिकल और मानसिक हेल्थ से जुड़े क्षेत्र में जा सकते हैं।
मेडिकल और साइकोलॉजी स्पेशलिस्ट की अस्पतालों, NGO और हेल्थ मिशनों में जरूरत होती है। IGNOU और TISS जैसे संस्थान इस कोर्स के लिए जाने जाते हैं।
BA के बाद मेडिकल फील्ड में करियर बनाना अब एक सपना नहीं रहा। बस सही कोर्स चुनिए, मेहनत कीजिए और आप भी हेल्थ सेक्टर का एक अहम हिस्सा बन सकते हैं।