Hindi

NET-JRF पास किया, UPSC में दो बार फेल, फिर ऐसे IAS बनी परी बिश्नोई

Hindi

परी बिश्नोई ने 12वीं में ही बना लिया था IAS बनने का सपना

राजस्थान के अजमेर की रहने वाली परी बिश्नोई ने बहुत छोटी उम्र में ठान लिया था कि उन्हें IAS बनना है। जब वह 12वीं क्लास में थीं, तभी से उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी थी।

Image credits: social media
Hindi

कौन हैं IAS परी बिश्नोई

परी बिश्नोई का जन्म 26 जनवरी 1996 को बीकानेर के काकड़ा गांव में हुआ। उनके पिता मनीराम बिश्नोई वकील हैं और मां सुशीला बिश्नोई GRP में पुलिस अधिकारी हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्कूलिंग अजमेर से, ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से

परी बिश्नोई ने अजमेर के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। इसी दौरान उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की।

Image credits: social media
Hindi

MDS यूनिवर्सिटी से की पोस्टग्रेजुएशन, फिर पास किया NET-JRF

ग्रेजुएशन के बाद परी बिश्नोई ने अजमेर की MDS यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में पोस्टग्रेजुएशन किया। उन्होंने NET-JRF एग्जाम भी पास किया, लेकिन उनका सपना IAS बनना ही था।

Image credits: social media
Hindi

UPSC की तैयारी के लिए छोड़ा सोशल मीडिया, मोबाइल भी नहीं छूती थीं

परी की मां ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी ने पढ़ाई के दौरान मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली थी। वह ध्यान और एकाग्रता के साथ सिर्फ पढ़ाई में लगी रहीं।

Image credits: social media
Hindi

तीसरे प्रयास में पाई कामयाबी, AIR 30 के साथ बनीं IAS अफसर

परी ने UPSC में तीन बार प्रयास किया और आखिरकार साल 2019 में तीसरे अटेम्प्ट में ऑल इंडिया रैंक 30 हासिल कर IAS बन गईं।

Image credits: social media
Hindi

पहली पोस्टिंग सिक्किम में, शादी के बाद मिली हरियाणा कैडर

IAS बनने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग सिक्किम में हुई थी। बाद में उन्होंने हरियाणा के आदमपुर से BJP विधायक भव्य बिश्नोई से शादी की और इसके बाद उन्हें हरियाणा कैडर मिला।

Image credits: social media
Hindi

परी बिश्नोई ने साधु जैसी जिंदगी जीकर पाया अपना सपना

परी ने UPSC की तैयारी के दौरान जिस अनुशासन का पालन किया, वो हर स्टूडेंट के लिए प्रेरणा है। उन्होंने हर तरह की सुविधा और ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूरी बनाकर सपना पूरा किया।

Image credits: Instagram/pari bishnoi

बेस्ट मेडिकल कॉलेज कैसे चुनें? जानिए 8 स्मार्ट तरीके

कौन से IIT से पढ़ी है हर्षिता केजरीवाल, किस ब्रांच से किया बीटेक?

रीजनिंग लवर्स के लिए चैलेंज: सॉल्व करें ये 7 ट्रिकी सवाल

BA के बाद भी मेडिकल फील्ड में बना सकते हैं करियर, 5 बेस्ट कोर्सेस