Hindi

सिर्फ स्मार्ट लोग दे पाएंगे इन 7 IQ सवालों के सही जवाब– क्या आप हैं?

Hindi

IQ के 7 मजेदार सवाल

यहां हैं IQ के 7 मजेदार सवाल जो न सिर्फ आपकी तर्कशक्ति को परखते हैं, बल्कि आपके क्विक डिसीजन लेने की क्षमता का भी टेस्ट करते हैं। तो दीजिए जवाब, सभी के उत्तर लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सवाल:1

किसान के पास 17 गाय थी। जिसे 3 बेटों में बांट दी। पहले बेटे को आधी, दूसरे को एक-तिहाई, तीसरे को एक-नौवां हिस्सा मिला। हर बेटे को कितनी मिली

a) 9, 6, 2

b) 8, 5, 4

c) 6, 5, 3

d) 10, 3, 4

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 2

पांच बच्चे एक कतार में खड़े हैं। रामू, सोनू के दाएं और मोनू के बाएं खड़ा है। सोनू, मीनू के दाएं है। कतार में कौन सबसे बाएं खड़ा है?

a) मीनू

b) मोनू

c) सोनू

d) रामू

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 3

एक पिता अपने बेटे से कहता है, जब मैं तुम्हारी उम्र का था, तब तुम 5 साल के थे। पिता की वर्तमान उम्र 40 साल है। तो बेटे की उम्र क्या होगी?

a) 10 साल

b) 15 साल

c) 20 साल

d) 25 साल

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 4

एक महिला कहती है, "इस आदमी की मां मेरी मां की इकलौती बेटी है।" उस आदमी का महिला से क्या रिश्ता है?

a) भाई

b) बेटा

c) पिता

d) भतीजा

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 5

एक बॉक्स में कुछ बॉल्स हैं। हर 2 बॉल्स का वजन 5 किलो है, हर 3 बॉल्स का वजन 7 किलो है, और हर 4 बॉल्स का वजन 9 किलो है। बॉक्स में कुल कितनी बॉल्स हैं?

a) 10

b) 12

c) 14

d) 16

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 6

कमरे में 3 लोग थे। उन्होंने सभी दिशाओं में एक-दूसरे को देखा। लेकिन कोई  नहीं टकराया। ऐसा कैसे?

a) कमरे में दर्पण थे

b) तीनों, 3 कोनों में थे

c)  दूर खड़े थे

d) दीवारें पारदर्शी थी

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 7

आदमी के पास 5 घोड़े हैं। उसे सभी को एक घेरे में बांधना है, केवल 3 रस्सियों का उपयोग कर सकता है। कैसे करेगा?

a) घोड़ों को 2-2 करके

b) घोड़ों को घेरे के अंदर रखे

c) एक साथ

d)  संभव नहीं

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: a) 9, 6, 2

2 उत्तर: a) मीनू

3 उत्तर: b) 15 साल

4 उत्तर: b) बेटा

5 उत्तर: d) 16

6 उत्तर: b) वे तीनों कमरे के तीन कोनों में खड़े थे

7 उत्तर: b) घोड़ों को घेरे के अंदर रखे

Image credits: Getty

KBC में आमिर खान ने जीते थे 50 लाख रुपए, पूछे गए थे ये 14 सवाल

तालाब के चारों ओर दौड़ी लड़की, फिर भी बाल नहीं हुए गीले – जानिए कैसे?

क्या आप हैं वाकई इंटेलिजेंट? ये 5 लक्षण हैं असली पहचान

KBC कंटेस्टेंट हार गया था 96.8 लाख, आप जानते हैं इन 12 सवालों के जवाब?