Hindi

IQ Test: स्मार्ट ब्रेन्स ही सॉल्व कर पाएंगे ये 7 IQ सवाल! क्या आप हैं?

Hindi

IQ के 7 मजेदार सवाल

यहां हैं IQ के 7 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप आपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन ट्रिकी क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी शब्द पहेली सवाल: 1

ऐसा कौन सा शब्द है, जिसे सभी लोग देखते हैं, लेकिन पढ़ नहीं सकते?

(A) DREAM

(B) MIRROR

(C) BLIND

(D) SKY

Image credits: Getty
Hindi

दिशा परीक्षण (Direction Test) सवाल: 2

राम उत्तर की ओर 5 किमी चलता है, फिर दाएं मुड़कर 3 किमी चलता है, फिर बाएं मुड़कर 2 किमी चलता है। वह अपनी प्रारंभिक जगह से कितनी दूरी पर है?

(A) 6 किमी

(B) 5 किमी

(C) 7 किमी

(D) 8 किमी

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) सवाल: 3

एक आदमी ने एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहा, "उसके पिता मेरे पिता का इकलौता बेटा है।" तस्वीर में आदमी और फोटो वाले व्यक्ति के बीच क्या रिश्ता है?

(A) बेटा

(B) भतीजा

(C) भाई

(D) पिता

Image credits: Getty
Hindi

सिटिंग अरेंजमेंट (Sitting Arrangement) सवाल: 4

A, B, C, D और E एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं। B, C के बाएं बैठा है, D, A के दाएं है। E, C के बाएं सबसे किनारे पर बैठा है। सबसे बीच में कौन है?

(A) A

(B) B

(C) C

(D) D

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Math Puzzle) सवाल: 5

यदि 5 × 6 = 33, 7 × 8 = 55, तो 9 × 10 = ?

(A) 63

(B) 81

(C) 77

(D) 89

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) सवाल: 6

यदि TABLE को GZOVI के रूप में कोड किया गया है, तो CHAIR को कैसे लिखा जाएगा?

(A) XSZRI

(B) XZSRH

(C) XZROI

(D) XSROI

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle) सवाल: 7

वह कौन सा शब्द है जिसे हर बार उल्टा पढ़ने पर भी वही शब्द बनता है?

(A) LEVEL

(B) NAME

(C) RACE

(D) TIME

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: (B) MIRROR।

2 उत्तर: (A) 6 किमी।

3 उत्तर: (A) बेटा।

4 उत्तर: (C) C।

5 उत्तर: (C) 77।

6 उत्तर: (C) XZROI।

7 उत्तर: (A) LEVEL।

Image credits: Getty

जॉब छोड़ किया 3 लाख इनवेस्ट, आज 300 CR का कारोबार चला रही निधि यादव

चाणक्य नीति: सफलता के 8 मंत्र, करियर की हर मुश्किल का हैं आसान हल

हिंदी भाषा के इतिहास पर एक विदेशी ने लिखी पहली किताब... दिलचस्प Facts

इंटेलिजेंट माइंड के लिए 7 मजेदार IQ सवाल, सॉल्व कर दिखाएं अपना टैलेंट