Hindi

दर्शन मेहता कौन हैं? RBL में बड़ा रोल, करोड़ों सैलरी, एजुकेशन जानें

Hindi

आरबीएल के पहले कर्मचारी

आरबीएल के महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक दर्शन मेहता को कंपनी के पहले कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया गया था। 

Image credits: social media
Hindi

आरबीएल में अध्यक्ष और एमडी

वह वर्तमान में आरबीएल में अध्यक्ष और एमडी के पद पर हैं, जो लाइफस्टाइल और लक्जरी इंडस्ट्री में प्रमुख प्लेयर है।

Image credits: social media
Hindi

कौन हैं दर्शन मेहता?

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट दर्शन मेहता ने अपने करियर की शुरुआत त्रिकाया ग्रे एडवरटाइजिंग में एक वरिष्ठ कार्यकारी के रूप में की, जिसे अंततः WPP ने खरीद लिया।

Image credits: social media
Hindi

एजुकेशन

1998 में, दर्शन मेहता ने आर.ए.पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अकाउंटिंग और कॉमर्स में बैचलर ऑफ कॉमर्स पूरा किया।

Image credits: social media
Hindi

4.89 करोड़ रुपये वेतन

2000 के दशक की शुरुआत में उन्होंने भारत में टॉमी हिलफिगर, गैंट  सहित स्पोर्ट्सवियर ब्रांडों की शुरुआत में भूमिका निभाई। 2020-2021 में दर्शन मेहता को 4.89 करोड़ रुपये वेतन मिला।

Image credits: social media
Hindi

बेवरेज इंडस्ट्री में शामिल

आरबीएल अब भारत में प्रतिष्ठित ब्रिटिश श्रृंखला प्रेट ए मंगर का इंपोर्ट करके तेजी से विकसित हो रहे बेवरेज इंडस्ट्री में शामिल हो गया है।

Image credits: social media
Hindi

प्रेट ए मंगर का पहला स्थान

मुंबई में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स देश में प्रेट ए मंगर का पहला स्थान है। टाटा स्टारबक्स और प्रेट ए मंगर की सीधी टक्कर होगी।

Image credits: Getty
Hindi

आरबीएल की स्थापना 2007 में

टाटा ग्रुप और अमेरिकी कॉफी दिग्गज स्टारबक्स ने साझेदारी की है। अरबपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी आरबीएल (रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड) चला रही हैं, जिसकी स्थापना 2007 में हुई थी।

Image credits: Getty

नहीं मुरझायेंगे पौधे, AITH के छात्रों का डिजिटल पॉट खुद देगा पानी

Leo स्टार थलापति विजय ने इस काॅलेज से की है पढ़ाई,डॉक्टरेट की उपाधि भी

IAS सोनल गोयल ने CS, LLB की पढ़ाई के बाद की UPSC की तैयारी, AIR...

आराध्या बच्चन इस नामी स्कूल की है स्टूडेंट, मंथली फीस 1.70 लाख