Education

NASA ने खोजा सुपर-अर्थ, पृथ्वी से बस इतनी दूर जीवन की संभावना

Image credits: social media

सुपर-अर्थ पर जीवन की संभावना

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक ऐसे ग्रह की पहचान "सुपर-अर्थ" के रूप में की है जिस पर जीवन संभव हो सकता है।

Image credits: social media

पृथ्वी के करीब है यह सुपर अर्थ

यह सुपर अर्थ पृथ्वी से काफी नजदीक है। हमारी पृथ्वी से यह 137 प्रकाश वर्ष दूर है।

Image credits: social media

लाल तारे की परिक्रमा

यह सुपर अर्थ एक छोटे लाल तारे की परिक्रमा करता है, जो कि खगोलीय मानकों के अनुसार हमारे काफी करीब है। नासा अब इसके आगे की जांच के लिए तैयार है।

Image credits: social media

पृथ्वी से लगभग 1.5 गुना चौड़ा

नासा की रिपोर्ट है कि टीओआई-715 बी के नाम से जाना जाने वाला ग्रह, पृथ्वी से लगभग 1.5 गुना चौड़ा है और यह अपने मूल तारे के चारों ओर क्षेत्र के भीतर परिक्रमा करता है।

Image credits: social media

19 दिनों में एक साल

नासा ने इस ग्रह पर पानी होने की संभावना के बारे में बताया है। यह ग्रह केवल उन्नीस दिनों में एक परिक्रमा पूरा कर लेता है। यानि यहां 1 साल 19 दिनों में पूरे हो जायेंगे।

Image credits: social media

सुपर अर्थ पर डिटेल सर्च किया जाना बाकी

हालांकि नासा ने कहाहै कि निश्चित रूप से सतही जल की उपस्थिति के लिए विशेष रूप से उपयुक्त वातावरण के लिए कई अन्य कारकों भी शामिल होते हैं। इस पर अभी डिटेल सर्च किया जाना बाकी है।

Image credits: social media

ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट ने ढूंढा

सुपर अर्थ की खोज ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) द्वारा की गई थी। अब  वैज्ञानिक ग्रह की पहचान और यहां पानी, जीवन की संभावनाओं पर आगे के रिसर्च की तैयारी में हैं।

Image credits: social media

ग्रह के विभिन्न गुणों पर निर्भर है जीवन की संभावना

नासा ने प्रेस रिलीज में कहा है कि जीवन की संभावना बहुत कुछ ग्रह के अन्य गुणों पर निर्भर करेगा, जिसमें यह भी शामिल है कि यह कितना विशाल है, पानी, वातावरण कैसा है। 

Image credits: social media