संसद के पहले सत्र में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जैसे ही शपथ लेने के लिए खड़े हुए विपक्षी दल नीट के नारे लगाने लगे। हंगामे के बीच शिक्षा मंत्री ने शपथ ग्रहण और भाषण पूरा किया।
वहीं संसद के बाहर छात्र संगठन NSUI के सदस्य शिक्षा मंत्री और एनटीए के खिलाफ नारे लगाते और प्रदर्शन करते नजर आये। प्रदर्शन करने वालों में NSUI अध्यक्ष वरुण चौधरी और अन्य छात्र रहे।
NSUI के सदस्य नारे लगा रहे हैं। संसद के बाहर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। चारों ओर बैरिकेडिंग भी लगाई लेकिन प्रदर्शनकारी मान नहीं रहे।
उग्र हो रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। छात्र हाथ में बैनर लेकर संसद का घेराव कर रहे हैं। ये छात्र शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
नीट यूजी जांच में बिहार से अनियमितताओं के मामले सामने आ रहे हैं। कई गिरफ्तारियां हुई हैं। कई छात्रों ने कुबूल भी किया है कि एग्जाम से एक दिन हपले उन्हें क्वेश्चन आंसर मिल गये थे।
नीट पेपर लीक मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। वहीं एनटीए को सुधारने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने कठोर कदम उठाये हैं। नये हाई लेवल एक्सपर्ट पैनल का गठन किया गया है।