Hindi

NTA ने क्यों दिये, जब टाइम लॉस के बदले ग्रेस मार्क्स का नहीं प्रावधान

Hindi

नीट यूजी में गड़बड़ी का संदेह कैसे हुआ?

NEET UG में गड़बड़ी किए जाने का संदेह पैदा करने वाला काम एनटीए का टाइम लॉस के बदले ग्रेस मार्क्स देना था। जबकि नियम में टाइम लॉस के बदले ग्रेस मार्क्स देने का प्रावधान ही नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

1500 से अधिक छात्रों को टाइम लॉस के बदले मिला ग्रेस मार्क्स

NEET UG रिजल्ट जारी होने के बाद यह बात सामने आई कि 1,500 से अधिक छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिये गए थे। जबकि एग्जाम में टाइम लॉस के बदले ग्रेस मार्क्स देने के कोई नियम ही नहीं।

Image credits: social media
Hindi

परीक्षा में टाइम लॉस के बदले क्या है नियम

एक्सपर्ट के अनुसार ग्रेस मार्क्स कभी भी परीक्षा के समय की हानि का ऑप्शन नहीं रहा है। समय की कमी की भरपाई के लिए, फॉर्मेट में समय बढ़ाने की सिफारिश की गई। 

Image credits: social media
Hindi

एनटीए के काम के तरीके पर सवाल करने वाली घटनाएं

ग्रेस मार्क्स मामले के बाद, यूजीसी-नेट को रद्द करना और एनईईटी-पीजी को आयोजित होने से ठीक एक दिन पहले स्थगित करना। ये सभी एनटीए के काम करने के तरीके पर सवाल खड़ें करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

एनटीए पर लगाम

अब शिक्षा मंत्रालय परीक्षा का अगला चक्र शुरू होने से पहले एनटीए में हर महत्वपूर्ण सुधार को लागू करना चाह रही है यही वजह है कि कई कठोर कदम उठाये गये हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्रदीप सिंह खरोला एनटीए के नये महानिदेशक

केंद्र ने एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह के स्थान पर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को नियुक्त किया, यह कदम एनटीए की विश्वसनीयता को बचाने के लिए उठाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

पहली बार टाइम लॉस के बदले उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स दिए गए

विवादों के बाद एनटीए उम्मीदवारों को आश्वस्त करने में विफल रहा। ग्रेस मार्क्स का कोई प्रावधान नहीं है। पहली बार है कि टाइम लॉस के बदले उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स दिए गए। 

Image credits: social media
Hindi

नियम के अनुसार टाइम लॉस का ऑप्शन क्या?

नियमों के अनुसार यदि कुछ समय की हानि हुई तो उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए था। ग्रेस मार्क्स भी अजीब तरीके से दिये गये जो संदेह पैदा करने वाले थे।

Image credits: social media
Hindi

23 जून को हुई ग्रेस मार्क्स वाले कैंडिडेट्स की दोबारा परीक्षा

बाद में एनटीए ने ये ग्रेस मार्क्स वापस ले लिए। 23 जून को 1,563 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा हुई, जिनमें से 813 यानी 52 प्रतिशत छात्र उपस्थित हुए। मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

Image Credits: social media