कौन है IAS रोहिणी सिंधुरी, जिनपर लगा जमीन कब्जाने का आरोप
Hindi

कौन है IAS रोहिणी सिंधुरी, जिनपर लगा जमीन कब्जाने का आरोप

IAS रोहिणी सिंधुरी कौन है?
Hindi

IAS रोहिणी सिंधुरी कौन है?

रोहिणी सिंधुरी, 2009 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। कर्नाटक कैडर की यह ऑफिसर मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं।

Image credits: social media
कई पदों पर कर चुकी हैं काम
Hindi

कई पदों पर कर चुकी हैं काम

आईएएस रोहिणी सिंधुरी अब तक कई पदों पर काम कर चुकी हैं। इन्होंने हिंदू धार्मिक संस्थानों और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के आयुक्त के तौर पर भी काम किया है।

Image credits: social media
आईएएस रोहिणी पर लकी अली की जमीन जब्त करने का आरोप
Hindi

आईएएस रोहिणी पर लकी अली की जमीन जब्त करने का आरोप

बाॅलीवुड के मशहूर सिंगर और एक्टर लकी अली ने कर्नाटक की सीनियर महिला अफसर रोहिणी परअपनी जमीन को अवैध ढंग से जब्त करने का आरोप लगाया है। 

Image credits: social media
Hindi

रोहिणी सिंधुरी ने ट्रस्ट की जमीन अवैध तरीके से जब्त की

लकी अली ने कर्नाटक राज्य के लोकायुक्त पुलिस के पास रोहिणी सिंधुरी के खिलाफ शिकायत की है। सिंगर ने बताया है कि उनके ट्रस्ट की जमीन को IAS रोहिणी ने अवैध तरीके से जब्त कर लिया है।

Image credits: social media
Hindi

यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 43

30 मई 1984 को जन्मी रोहिणी सिंधुरी ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 43 हासिल की थी। पिता सरकारी अधिकारी थे।

Image credits: social media
Hindi

केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक

पिता के तबादले के कारण रोहिणी सिंधुरी की पढ़ाई अलग-अलग केंद्रीय विद्यालयों से पूरी हुई। स्कूली पढ़ाई के बाद इन्होंने एनआईटी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुधीर रेड्डी से शादी

रोहिणी सिंधुरी की शादी आंध्र प्रदेश के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुधीर रेड्डी से हुई है। लकी अली मामले से पहले IAS रोहिणी और IPS ऑफिसर डी रूपा मौदगिल का विवाद खूब चर्चित रहा था।

Image credits: social media

चपरासी से पेपर लीक माफिया कैसे बना संजीव मुखिया, देशभर में फैलाया जाल

TCS में 80,000 पोस्ट खाली, नहीं मिल रहे स्किल्ड कैंडिडेट या वजह कुछ और

Anti Paper Leak Law के दायरे में कौन सी परीक्षाएं, सजा और नियम

क्या है एंटी पेपर लीक लॉ, अब पेपर लीक पर 10 साल की कैद, 1Cr जुर्माना