कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई हाल ही में दिल्ली की रहने वाली अवीवा बेग से हुई, जिसके बाद से ही रेहान वाड्रा चर्चा में हैं।
रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की सगाई राजस्थान के रणथंभौर में स्थित होटल शेरबाग में एक निजी कार्यक्रम में हुई। जहां परिवार और करीबी लोग मौजूद रहे।
रेहान वाड्रा प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे हैं। उनका जन्म 29 अगस्त 2000 को हुआ था। वे भले ही राजनीतिक परिवार से आते हों, लेकिन उनकी रुचि कला और क्रिएटिव फील्ड में रही है।
रेहान वाड्रा ने देहरादून के दून स्कूल से पढ़ाई की, जो उनके नाना राजीव गांधी और मामा राहुल गांधी का भी स्कूल रहा है। फिर स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज से हायर एजुकेशन पूरी की।
रेहान वाड्रा एक प्रोफेशनल विजुअल और इंस्टॉलेशन आर्टिस्ट हैं। वे फोटोग्राफी, इंस्टॉलेशन आर्ट और विजुअल स्टोरीटेलिंग के क्षेत्र में काम करते हैं।
रेहान अब तक ‘डार्क परसेप्शन’ और ‘अनुमान’ जैसे सोलो एग्जिबिशन कर चुके हैं। उन्होंने कोलकाता में आयोजित ‘द इंडिया स्टोरी’ जैसे बड़े आर्ट इवेंट्स में भी अपने काम को प्रदर्शित किया है।
अवीवा बेग भी क्रिएटिव फील्ड से जुड़ी है। नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल, बाराखंबा रोड से स्कूली शिक्षा पूरी की। फिर ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म और कम्युनिकेशन की पढ़ाई की।
अवीवा पेशे से प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं। वे अपनी तस्वीरों के जरिए आम जिंदगी, लोगों और सामाजिक मुद्दों को बेहद सादगी के साथ दिखाती हैं। उनकी फोटोग्राफी में गहरी भावनाएं नजर आती हैं।
रेहान वाड्रा आमतौर पर पब्लिक लाइफ से दूरी बनाए रखते हैं। फिलहाल एक उभरते हुए कलाकार के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं और सामाजिक विषयों पर आधारित अपने काम को आगे बढ़ा रहे हैं।