Hindi

कौन थी वह हिंदू रानी जिसने मुगल बादशाह हुमांयू को बांधी थी राखी

Hindi

Raksha Bandhan 2024: हिंदू रानी कर्णवती और मुगल बदाशाह हुमांयू

रक्षा बंधन 2024 सोमवार, 19 अगस्त को है। जानिए राखी के पवित्र बंधन की एक ऐसी कहानी है, जो सांप्रदायिक भेदभाव से परे है। हिंदू रानी कर्णवती जिसने मुगल बदाशाह हुमांयू को राखी बांधी।

Image credits: social media
Hindi

महारानी कर्णावती कौन थी

वह चित्तौड़ की रानी थीं और राणा सांगा की विधवा थीं। उनके शासनकाल में चित्तौड़ पर गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह ने हमला कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

चित्तौड़ पर मंडरा रहा था आक्रमण का खतरा

सुल्तान बहादुर शाह ने चित्तौड़ पर हमला किया, तो कर्णावती को अपने राज्य की सुरक्षा की चिंता हुई। वह जानती थीं कि उनके पास इतनी बड़ी सेना नहीं है कि वह सुल्तान के खिलाफ लड़ हो सके।

Image credits: social media
Hindi

हुमायूं को राखी भेजने का फैसला

रानी कर्णावती ने मुगल बादशाह हुमायूं को राखी भेजने का फैसला किया। उन्होंने हुमायूं को राखी भेजकर उसे अपना भाई माना और उससे सहायता की गुहार लगाई।

Image credits: social media
Hindi

राखी का महत्व

राखी भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक होती है। इस रिश्ते में भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है। रानी कर्णावती ने इसी विश्वास के साथ हुमायूं को राखी भेजी।

Image credits: social media
Hindi

राखी मिलने के बाद हुमायूं की प्रतिक्रिया

हुमायूं ने इस राखी का सम्मान किया और रानी कर्णावती को अपनी बहन मानते हुए उनकी मदद करने का फैसला किया। उसने अपनी सेना के साथ चित्तौड़ की ओर कूच किया।

Image credits: social media
Hindi

समय की कमी के कारण बहन की रक्षा के लिए पहुंच न सका हुमांयू

हुमायूं ने मदद के लिए चित्तौड़ की ओर बढ़ना शुरू किया, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंच सका। इस बीच सुल्तान बहादुर शाह ने चित्तौड़ पर कब्जा कर लिया।

Image credits: social media
Hindi

जौहर का आयोजन

चित्तौड़ की महिलाओं ने अपने सम्मान की रक्षा के लिए जौहर (आग में कूदकर आत्महत्या) कर लिया। रानी कर्णावती भी इनमें शामिल थीं।

Image credits: social media
Hindi

रानी कर्णावती-हुमायूं की कहानी भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक

यह घटना धर्म और संप्रदाय से परे इंसानी मूल्यों, रिश्तों और सम्मान का प्रतीक मानी जाती है। रानी कर्णावती का हुमायूं को राखी भेजना भारतीय इतिहास में भाईचारे और निष्ठा की मिसाल है।

Image credits: social media

15 अगस्त को भारत आजाद, फिर यह राज्य क्यों रहा गुलाम? दहला देगी कहानी

UPSC vs Mensa कौन सी परीक्षा है ज्यादा कठिन?

स्वतंत्रता दिवस 2024: 1947 से अब तक एजुकेशन सेक्टर के 8 बड़े बदलाव

भारत का स्वतंत्रता दिवस: 77वां या 78वां? दूर करें अपना कन्फ्यूजन