इस कॉलेज के रवि कुशाशवा को मिला रिकॉर्ड तोड़ 1 करोड़ का पैकेज,लेकिन...
Education Dec 27 2023
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
कुशाशवा रवि श्रीमाली IIIT नया रायपुर के पूर्व छात्र
IIIT नया रायपुर के छात्र कुशाशवा रवि श्रीमाली ने 2020 में एक अमेरिकी कंपनी से 1 करोड़ रुपये का बड़ा पैकेज हासिल किया था।
Image credits: social media
Hindi
1 करोड़ सैलरी का जॉब पैकेज
1 करोड़ सैलरी का जॉब पैकेज बहुत बड़ा था लेकिन उस वक्त यह कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट कंपनी में शामिल होने में असमर्थ थे।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड मेडल विजेता
स्कूली शिक्षा के बाद कुशाशवा रवि श्रीमाली 2016 में IIIT-NR में शामिल हुए और 2020 में 10 में से 9.4 ग्रेड के साथ पास हुए। कंप्यूटर सांइस ग्रेजुएट कॉलेज में गोल्ड मेडल विजेता थे।
Image credits: social media
Hindi
इन कंपनियों से इंटर्नशिप
बिग विजन, एनवीडिया और केयर.एआई जैसी कंपनियों के साथ इंटर्नशिप की है। एक सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में क्वानसाइट और एक रिसर्च इंजीनियर के रूप में लाइटनिंग एआई के लिए काम किया है।
Image credits: social media
Hindi
एबनॉर्मल सिक्योरिटी के साथ कर रहे काम
वर्तमान में कुशाशवा 2022 से एबनॉर्मल सिक्योरिटी के साथ काम कर रहे हैं जहां वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
Image credits: social media
Hindi
कोविड-19 महामारी के कारण छोड़ना पड़ा 1 करोड़ का पैकेज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुशाशवा को अमेरिका की एक कंपनी से 1 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का वेतन पैकेज मिला था। लेकिन वह कोविड-19 महामारी के कारण शामिल होने में असमर्थ थे।