Education

इस कॉलेज के रवि कुशाशवा को मिला रिकॉर्ड तोड़ 1 करोड़ का पैकेज,लेकिन...

Image credits: social media

कुशाशवा रवि श्रीमाली IIIT नया रायपुर के पूर्व छात्र

IIIT नया रायपुर के छात्र कुशाशवा रवि श्रीमाली ने 2020 में एक अमेरिकी कंपनी से 1 करोड़ रुपये का बड़ा पैकेज हासिल किया था।

Image credits: social media

1 करोड़ सैलरी का जॉब पैकेज

1 करोड़ सैलरी का जॉब पैकेज बहुत बड़ा था लेकिन उस वक्त यह कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट कंपनी में शामिल होने में असमर्थ थे। 

Image credits: social media

गोल्ड मेडल विजेता

स्कूली शिक्षा के बाद कुशाशवा रवि श्रीमाली 2016 में IIIT-NR में शामिल हुए और 2020 में 10 में से 9.4 ग्रेड के साथ पास हुए। कंप्यूटर सांइस ग्रेजुएट कॉलेज में गोल्ड मेडल विजेता थे। 

Image credits: social media

इन कंपनियों से इंटर्नशिप

बिग विजन, एनवीडिया और केयर.एआई जैसी कंपनियों के साथ इंटर्नशिप की है। एक सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में क्वानसाइट और एक रिसर्च इंजीनियर के रूप में लाइटनिंग एआई के लिए काम किया है। 

Image credits: social media

एबनॉर्मल सिक्योरिटी के साथ कर रहे काम

वर्तमान में कुशाशवा 2022 से एबनॉर्मल सिक्योरिटी के साथ काम कर रहे हैं जहां वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। 

Image credits: social media

कोविड-19 महामारी के कारण छोड़ना पड़ा 1 करोड़ का पैकेज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुशाशवा को अमेरिका की एक कंपनी से 1 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का वेतन पैकेज मिला था। लेकिन वह कोविड-19 महामारी के कारण शामिल होने में असमर्थ थे।

Image credits: social media