RRB NTPC Graduate Level CBT 2 परीक्षा 13 अक्टूबर 2025 को कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होगी। परीक्षा करीब है, ऐसे में रिवीजन और तैयारी को स्मार्ट तरीके से प्लान करना जरूरी है।
जानिए RRB NTPC CBT 2 Exam 2025 की लास्ट टाइम प्रिपरेशन के 5 टिप्स, जो आपकी परीक्षा तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।
अब बहुत पढ़ने से ज्यादा जरूरी है सही ढंग से रिवीजन करना। इसलिए रोज 1 घंटे नया पढ़ें और 7 घंटे रिवीजन करें। इससे पुराने टॉपिक दिमाग में मजबूत होंगे और नए कॉन्सेप्ट्स भी याद रहेंगे।
हर विषय को तय समय दें ताकि कोई भी सेक्शन कमजोर न रह जाए।
रेलवे परीक्षा में करंट अफेयर्स का अहम रोल है। रोज 15 मिनट निकालकर पिछले 6 महीनों की खबरें, सरकारी योजनाएं और प्रमुख घटनाओं की रिवीजन करें। इससे GK सेक्शन में आपके स्कोर बढ़ेंगे।
मॉक टेस्ट देना सबसे जरूरी स्टेप है। इससे आपको सवालों के पैटर्न की समझ मिलेगी और टाइम मैनेजमेंट में सुधार होगा। रोज एक फुल मॉक टेस्ट दें और अपनी गलतियों की लिस्ट बनाकर सुधार करें।
परीक्षा से कुछ दिन पहले पूरी नींद लें। रोज 7-8 घंटे की नींद जरूरी है ताकि दिमाग एक्टिव रहे। आखिरी दिनों में ज्यादा पढ़ने की कोशिश न करें, वरना थकान प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है।
RRB NTPC CBT 2 परीक्षा करीब है, ऐसे में याद रखें, सफलता सिर्फ मेहनत से नहीं, स्मार्ट प्लानिंग और सही रिवीजन से मिलती है। आत्मविश्वास बनाए रखें, प्रैक्टिस करते रहें।