Hindi

सचिन तेंदुलकर के बच्चे कितने पढ़े-लिखे, क्या करते हैं सारा और अर्जुन

Hindi

सचिन तेंदुलकर के टैलेंटेड बच्चे सारा और अर्जुन तेंदुलकर

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के दोनों बच्चे सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर भी कम टैलेंटेड नहीं। अपने करियर में बिजी होने के साथ ही वे विभिन्न सोशल एक्टिविटीज में भी नजर आते हैं।

Image credits: INSTA/ arjuntendulkar24
Hindi

कितने पढ़े-लिखे हैं सचिन तेंदुलकर के दोनों बच्चे

जानिए सचिन तेंदुलकर के बच्चे सारा और अर्जुन तेंदुलकर का एजुकेशन क्वालिफिकेशन और करियर, दोनों आखिर क्या करते हैं।

Image credits: Insta/saratendulkar
Hindi

सारा तेंदुलकर मां के, तो अर्जुन तेंदुलकर पिता के नक्शे कदम पर

अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता की तरह ही जहां क्रिकेटर करियर की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं सारा तेंदुलकर ने अपनी मां अंजलि तेंदुलकर की तरह मेडिकल की पढ़ाई पूरी की। 

Image credits: own insta
Hindi

कौन से स्कूल से पढ़े हैं सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन और बेटी सारा

सारा और अर्जुन तेंदुलकर, दोनों की स्कूलिंग मुंबई के नामी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है। इस स्कूल की सालाना फीस करीब 14 लाख से 25 लाख रुपए के बीच है।

Image credits: INSTA/ arjuntendulkar24
Hindi

सारा तेंदुलकर का एजुकेशन: कॉलेज और डिग्रियां

सारा तेंदुलकर ने अपनी पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई लंदन के मशहूर यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) से की है। उन्होंने यहां से Clinical and Public Health Nutrition में डिग्री हासिल की है। 

Image credits: own insta
Hindi

अर्जुन तेंदुलकर का एजुकेशन क्वालिफिकेशन, करियर

अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई यूनिवर्सिटी से अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है। अर्जुन एक लेफ्ट-हैंडेड फास्ट बॉलर हैं, जो बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। वे क्रिकेट में अपना करियर बना रहे हैं।

Image credits: INSTA/ arjuntendulkar24
Hindi

सारा तेंदुलकर का करियर

सारा तेंदुलकर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। वह विभिन्न सामजिक कार्यों में भी एक्टिवली पार्टिसिपेट करती हैं। इसी साल वह सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की डायरेक्टर बनी हैं।

Image credits: insta/saratendulkar_ig
Hindi

5 IPL मैचों में खेल चुके हैं अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर अबतक 5 IPL मैचों में हिस्सा ले चुके हैं। IPL 2025 की बड़ी नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपए में खरीदा था।

Image credits: INSTA/ arjuntendulkar24
Hindi

सचिन तेंदुलकर के दोनों बच्चे बना रहे मजबूत पहचान

अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट के मैदान में नाम कमा रहे हैं, तो सारा सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। इस तरह सचिन तेंदुलकर के दोनों बच्चे एक मजबूत पहचान बना रहे हैं।

Image credits: insta/saratendulkar_ig

Guru Purnima 2025: भारत के टॉप 10 प्रेरक गुरु और उनके योगदान

Reasoning Master बनना है? सॉल्व करें ये 8 ट्रिकी सवाल

MBBS के बाद क्या करें? डॉक्टर्स के लिए टॉप 10 शानदार करियर ऑप्शंस

SSC-Bank एग्जाम के 8 ट्रिकी सवाल, जो टॉपर्स को भी कन्फ्यूज कर देते हैं