भारतीय मूल की अतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को 13 जून को ही अंतरिक्ष से वापस लौटना था लेकिन अबतक नहीं लौटे। लोग जानना चाहते हैं कि सुनीता विलियम्स की वापसी कब होगी।
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर दोनों 5 जून को स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष गये थे। उनकी वापसी में स्टारलाइनर का हीलियम लीक बड़ी परेशानी बना हुआ है।
नासा की ओर से इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री कब लौटेंगे। ऐसा दावा है कि लीकेज के कारण ही 7 मई की लॉन्चिंग को टाला गया था।
सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि नासा और बोइंग को मिशन शुरू होने से पहले से लीकेज की जानकारी थी लेकिन इसे हल्के में लिया और अब सुनीता विलियम्स और बुच ISS में फंस गये हैं।
बोइंग के स्टारलाइनर प्रोग्राम मैनेजर मार्क नप्पी के अनुसार हीलियम सिस्टम उम्मीद अनुसार परफॉर्म नहीं कर रहा। अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए इंजीनियर काम कर रहे हैं।
स्टारलाइनर की फ्यूल कैपेसिटी 45 दिन की है, मिशन को 20 दिन हो गये हैं यानी अब 27 दिन बचे हैं। ऐसे में नासा और बोइंग सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सुरक्षित वापसी के लिए जुटे हैं।
बता दें कि 59 साल की सुनीता विलियम्स की यह तीसरी अंतरिक्ष यात्रा है। इससे पहले दो बार 2006 और 2015 में अंतरिक्ष यात्रा पर जा चुकी हैं। अंतरिक्ष में 322 दिन बिताये हैं।