Hindi

UPSC या IIT-JEE सबसे टफ कौन? आनंद महिंद्रा कंफ्यूज, X पर छेड़ी डिबेट

Hindi

आईआईटी-जेईई या यूपीएससी टफ कौन

कई लोग मानते हैं कि आईआईटी-जेईई भारत में सबसे कठिन परीक्षा है, जबकि एक अलग वर्ग का मानना ​​है कि यूपीएससी भारत में कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में सबसे ऊपर है।

Image credits: social media
Hindi

द वर्ल्ड रैंकिंग

एक्स अकाउंट द वर्ल्ड रैंकिंग के अनुसार दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में आईआईटी-जेईई को दूसरे नंबर पर जबकि यूपीएससी को कठिनाई मापदंड में तीसरे नंबर पर रखा गया है।

Image credits: social media
Hindi

वर्ल्ड रैंकिंग को लेकर आनंद महिंद्रा कंफ्यूज

इस एक्स पोस्ट ने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का ध्यान आकर्षित किया जो युवा पीढ़ी के साथ इस टॉपिक पर अपनी चर्चा के अनुसार IIT-JEE और UPSC की वर्ल्ड रैंकिंग को लेकर कंफ्यूज लग रहे थे। 

Image credits: social media
Hindi

IIT ग्रेजुएट ने कही ये बात

एक्स पर एक IIT ग्रेजुएट जो यूपीएससी एग्जाम भी दे चुका है उसने जोरदार ढंग से बताया गया कि यूपीएससी आईआईटी-जेईई से कहीं अधिक कठिन है। तब अरबपति ने आईआईटी-जेईई पर अपने विचार शेयर किए।

Image credits: social media
Hindi

रैंकिक में बदलाव की जरूरत

आनंद महिंद्रा ने लिखा कि यदि ऐसा है तो रैंकिक में बदलाव की जरूरत है जिसमें सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में दूसरे नंबर पर IIT-JEE है जबकि तीसरे में पर यूपीएससी एग्जाम है।

Image credits: social media
Hindi

12वीं फेल देखने के बाद आया विचार

अरबपति ने खुलासा किया कि विक्रांत मैसी की प्रेरणादायक फिल्म 12वीं फेल देखने के बाद उन्हें परीक्षा के बारे में पूछने का विचार आया। 

Image credits: social media
Hindi

प्रवेश परीक्षाओं की कठिनाई के बारे में युवाओं से की बात

आनंद महिंद्रा ने एक्स पोस्ट में लिखा कि #12वीं फेल देखने के बाद मैंने चारों ओर जांच की और हमारी प्रवेश परीक्षाओं की कठिनाई के बारे में कई युवाओं से बात की।

Image credits: social media
Hindi

यूपीएससी आईआईटी जेईई से कहीं अधिक कठिन

उनमें से एक आईआईटी से ग्रेजुएट था जो एक बिजनेस स्टार्टअप से जुड़ा है लेकिन उसने यूपीएससी परीक्षा भी दी है। इसने जोर देकर कहा कि यूपीएससी आईआईटी जेईई से कहीं अधिक कठिन है।

Image credits: social media
Hindi

IIT दिल्ली ग्रेजुएट IPS अर्चित चांडक का गया ध्यान

आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर आईपीएस अधिकारी अर्चित चांडक का भी ध्यान गया, जो आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट भी हैं। 

Image credits: social media
Hindi

IPS अर्चित चांडक ने लिखा

महिंद्रा के वायरल पोस्ट का जवाब देते हुए चांडक ने कई कारण बताए कि क्यों यूपीएससी आईआईटी-जेईई से अधिक कठिन है।

Image credits: social media

NASA ने खोजा सुपर-अर्थ, पृथ्वी से बस इतनी दूर जीवन की संभावना

पहली भारतीय महिला जिसने साइंस में की phD,कभी खारिज हो गया था एप्लीकेशन

इस शख्स ने 21 साल की उम्र में गांव गोद ली, IPS,IAS को सिखाया मैनेजमेंट

क्या होता है भारत रत्न अवार्ड, किसे दिया जाता है, अबतक कितनों को मिला?