काैन से स्कूल में पढ़ता है सानिया मिर्जा का बेटा? क्यों झेली बुली
Education Feb 08 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
सानिया मिर्जा के बेटे को स्कूल में झेलनी पड़ी बुली
शोएब और सना की शादी ने एक ओर भारत और पाकिस्तान में लोगों को चौंका दिया वहीं सानिया और शोएब के बेटे को अपने पिता की तीसरी शादी के बाद स्कूल में बुली का सामना करना पड़ा।
Image credits: social media
Hindi
शोएब और सानिया का बेटा कौन है?
सानिया मिर्जा और शोएब के बेटे का नाम इजहान है। इस कपल की शादी के 8 साल बाद 2018 में बेटे का जन्म हुआ।सानिया ने अपने बेटे को जन्म देने के दौरान टेनिस से डेढ़ साल का ब्रेक लिया था।
Image credits: social media
Hindi
कहां पढ़ाई कर रहा था इजहान
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक दुबई में रहते थे और उनका पांच साल का बेटा दुबई के स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। लेकिन तलाक के बाद इजहान को अपनी मां सानिया मिर्जा के साथ वापस भारत आना पड़ा।
Image credits: social media
Hindi
इमोशनली परेशान हो रहा इजहान
पाकिस्तानी पत्रकार नईम हनीफ नाम के अनुसार सानिया ने अपने बेटे के मेंटल हेल्थ पर चिंता व्यक्त की और कहा कि उनके पिता की तीसरी शादी से जुड़ी खबरें उन्हें इमोशनली परेशान कर रही हैं।
Image credits: social media
Hindi
सानिया मिर्जा से पहले आयशा सिद्दीकी से शादी
शोएब मलिक की पहली शादी आयशा सिद्दीकी से हुई थी। उसके बाद उन्होंने सानिया मिर्जा से शादी की।वहीं सना ने 2020 में उमर जसवाल से शादी की और 2023 में दोनों का तलाक हो गया।
Image credits: social media
Hindi
सानिया मिर्जा के साथ भारत आये उनके बच्चे
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की एक बेटी दुआ भी है। वह अभी काफी छोटी है। इजहान और दुआ दोनों माता-पिता के तलाक के बाद अपनी मां के साथ भारत आ गये हैं।
Image credits: social media
Hindi
बेटे और बेटी के साथ शेयर की फोटो
भारत लौटने के बाद हाल ही में सानिया ने अपने दोनों बच्चों के साथ एक फोटो शेयर किया था, जिसमें उन्हें "लाइफलाइन" बताया था।