Hindi

मिलिए इशिता किशोर को UPSC टॉपर, टीना डाबी को IAS बनाने वाली महिला से

Hindi

लाखों कैंडिडेट देते हैं यूपीएससी एग्जाम

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखों उम्मीदवार आईएएस, आईपीएस या आईएफएस अधिकारी बनने की इच्छा रखते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कुछ के ही सपने बनते हैं हकीकत

लेकिन कुछ सौ लोग ही अपने UPSC क्रैक करने के सपने को हकीकत में जी पाते हैं। मिलिए कई आईएएस और आईपीएस की टीचर शुभ्रा रंजन से जो आईएस एकेडमी चलाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

शुभ्रा रंजन कौन हैं ?

शुभ्रा रंजन एक शिक्षिका जिन्होंने टीना डाबी, रिया डाबी, इशिता किशोर और ऐसे कई अन्य आईएएस को यूपीएससी परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने में मदद की है। जानें इनके बारे में।

Image credits: social media
Hindi

यूपी से हैं शुभ्रा रंजन

शुभ्रा रंजन उत्तर प्रदेश के सीतापुर से हैं और पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन्स पढ़ाती हैं। शुभ्रा रंजन शुभ्रा आईएएस इंस्टीट्यूट की संस्थापक हैं। 

Image credits: social media
Hindi

डीयू में टॉपर

वह दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में टॉपर थीं और उन्होंने कुछ वर्षों तक डीयू में पढ़ाया है। शुभ्रा रंजन के परिवार के अन्य सदस्य भी शिक्षण पेशे में हैं।

Image credits: social media
Hindi

खुद कभी नहीं दी यूपीएससी परीक्षा

दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने कभी यूपीएससी परीक्षा नहीं दी क्योंकि शुभ्रा के मुताबिक, यूपीएससी परीक्षा ने उन्हें कभी आकर्षित नहीं किया।

Image credits: socail media
Hindi

शुभ्रा रंजन से पढ़ कर पाई सफलता

टॉपर्स इशिता किशोर और टीना डाबी के अलावा, कनिका गोयल और गुंजन द्विवेदी जैसे अन्य लोगों ने भी शुभ्रा रंजन से पढ़ाई के बाद यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की।

Image credits: social media
Hindi

यूपीएससी 2022 की टॉपर इशिता किशोर

यूपीएससी 2022 की टॉपर इशिता किशोर 2019 में शुभ्रा रंजन के मार्गदर्शन में 'कोर पॉलिटिकल साइंस' कोर्स में शामिल हुईं।

Image credits: social media

डेटा साइंटिस्ट के लिए ये हैं बेस्ट करियर ऑप्शन

यह महिला संभाल रही IIT ग्रेजुएट पराग अग्रवाल की 100 करोड़ की X जॉब

कॉमर्स छात्रों के लिए सबसे अच्छी नौकरियां, योग्यता, सैलरी चेक करें

एमएस स्वामीनाथन जिन्होंने देश को बनाया food-surplus राष्ट्र