काजल राघवानी साड़ी में दिखती है बोल्ड, सावन में ट्राय करें ये लुक
Hindi

काजल राघवानी साड़ी में दिखती है बोल्ड, सावन में ट्राय करें ये लुक

काजल राघवानी हैं भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस
Hindi

काजल राघवानी हैं भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस

काजल राघवानी अपने ट्रेडीशनल लुक से भोजपुरी इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुकी हैं। वे साड़ी में खूबसूरत तो दिखती हीं है, इसके साथ  हॉट अदाओं के लिए भी जानी जाती हैं ।

Image credits: kajal raghwani instagram
काजल राघवानी के भोजपुरी इंडस्ट्री में 10 साल पूरे
Hindi

काजल राघवानी के भोजपुरी इंडस्ट्री में 10 साल पूरे

काजल राघवानी ने साल 2013 में सबसे बड़ा मुजरिम फिल्म से  भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था । इससे पहले वे 25 गुजराती फिल्मों में काम कर चुकी हैं।  

Image credits: kajal raghwani instagram
 काजल राघवानी ने  व्हाइट साड़ी में दिखाया परी लुक
Hindi

काजल राघवानी ने व्हाइट साड़ी में दिखाया परी लुक

काजल राघवानी व्हाइट साड़ी में किसी परी से कम नहीं दिख रही हैं, उस पर  बड़ी बेंदी, नथ,मैचिंग झुमके उनके लुक को ग्लैमरस बना रहे हैं। 

Image credits: kajal raghwani instagram
Hindi

देवी के लुक में काजल राघवानी

काजल राघवानी इस अंदाज में एकदम मां लक्ष्मी की कॉपी करती दिख रही हैं। रेड साड़ी में उनका ये लुक किसी देवी जैसा ही लग रहा है ।

Image credits: kajal raghwani instagram
Hindi

काजल राघवानी का ब्राइडल लुक

हर लड़की  दुल्हन के रूप में सबसे सुंदर दिखना चाहती  है । काजल राघवानी का ये ब्राइडल लुक को कैरी करना भी आसान है, वहीं ये अंदाज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है।

Image credits: kajal raghwani instagram
Hindi

काजल राघवानी ने पिंक साड़ी में दिखाई अदाएं

पिंक तो हर लड़की का फेवरेट कलर होता ही है, यदि आप इस कलर की साड़ी का ऑप्शन चुन रही हैं तो काजल राघवानी का ये लुक आपकी जरुर मदद कर सकता है।

Image credits: kajal raghwani instagram
Hindi

मां की पुरानी साड़ी में काजल राघवानी का ये अंदाज़

काजल राघवानी ने अपनी मम्मी की साड़ी पहनकर ये पिक्स शेयर की थी । यलो साड़ी में उनका ये अंदाज़ फैंस का फेवरेट है। 

Image credits: kajal raghwani instagram
Hindi

काजल राघवानी का ब्लैक साड़ी में शानदार लुक

काजल राघवानी का ब्लैक साड़ी में  किलर लुक किसी को भी दीवाना बना सकता है। सादगी में उनकी ये अदा फैंस को क्रेजी कर रही है। 

Image credits: kajal raghwani instagram
Hindi

काजल राघवानी की तरह ग्रीन साड़ी के साथ यलो ब्लाउज करें ट्राय

सावन में ग्रीन साड़ी के साथ यलो ब्लाउज, एकदम कंट्रास्ट इफेक्ट  क्रिएट कर रहा है। काजल राघवानी की तरह आप भी इसे ट्राय कर सकती हैं।  

Image credits: kajal raghwani instagram

इस एक गाने ने मिटा दी पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की दुश्मनी

करोड़ों का है रवि किशन का 12 कमरों वाला बंगला, देखें Inside Photos

भोजपुरी का वो इकलौता हीरो, जो छाया बॉलीवुड में, साउथ में भी जमाई धाक

Prachi Singh ने खुद को बताया लावा, फैंस ने कहा - उफ ये सेक्सी फिगर