पवन सिंह यूं तो अपने फैंस और क्रिटिक्स के साथ अच्छे रिश्ते रखने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कभी-कभी जब यूजर अपनी लिमिट क्रॉस करने पर लताड़ लगा देते हैं।
Image credits: Pawan Singh instagram
Hindi
खेसारी- पवन सिंह ने खत्म की दुश्मनी
हाल ही में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ने अपनी दुश्मनी को दोस्ती में बदल दिया है । इसके बाद भोजपुरिया फैन्स में एक्साइटमेंट देखा गया था ।
Image credits: Kajal Raghwani instagram
Hindi
पवन सिंह- खेसारी की दोस्ती से खुश नहीं कुछ लोग
पवन सिंह और खेसारी की दोस्ती कुछ लोगों को रास नहीं आई है । ऐसे कुछ यूजर्स ने पवन सिंह से इस पैचअप पर नाराज़गी जताई है।
Image credits: Kajal Raghwani instagram
Hindi
पवन सिंह ने लगाई क्रिटिक्स की क्लास
वहीं पवन सिंह ने 21 जुलाई को एक वीडियो शेयर करके विरोधियों का जवाब दिया है । उन्होंने उन यूट्यूबर्स को जमकर लताई लगाई है।
Image credits: Pawan Singh instagram
Hindi
भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे ले जाना ही लक्ष्य
पवन सिंह ने यूट्यूबर्स से कहा कि वे अब केवल भोजपुरी इंडस्ट्री की तरक्की के बारे में सोचते हैं । भोजपुरी को जहां होना चाहिए था वहां नहीं पहुंची है ।
Image credits: Pawan Singh instagram
Hindi
पवन सिंह ने बताई अपनी मजबूरी
पवन सिंह ने कहा कि पहले विवाद था तब दिक्कत थी, अब मित्रता हो गई तो भी परेशानी है। कोई करे तो आखिर करे क्या । सब लोग हिलमिलकर रहें। यही सबकी सोच होना चाहिए।
Image credits: Pawan Singh instagram
Hindi
पवन सिंह ने यूनिटी की कही बात
पवन सिंह ने एकता की बात करते हुए एक उदाहरण भी दिया, उन्होंने कहा कि अकेली लकड़ी तोड़ना आसान है, यदि लकड़ियां एक हो जाएं तो उस गठ्ठर को तोड़ना आसान नहीं होता है।