Hindi

लग्जरी लाइफ जीते हैं सुपरस्टार पवन सिंह, हर महीने कमाते हैं इतने करोड़

Hindi

पवन सिंह ने खेसारी ने लाल यादव को किया इमोशनल

फेमिना भोजपुरी आइकन्स अवॉर्ड में पवन सिंह ने भोजपुरी में तोहरा जैसन भाई कहां, तोहरा जैसा यार कहां गाना गया था । इसे सुनकर खेसारी लाल यादव इमोशनल हो गए । 

Image credits: Kajal Raghwani instagram
Hindi

पवन सिंह- खेसारी लाल की वायरल हुई तस्वीरें

पवन सिंह की तरफ से बढ़ाए गए हाथ को  खेसारी लाल यादव ने पूरे दिल से थाम लिया । दोनों के बीच स्नेह की तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं।  

Image credits: Kajal Raghwani instagram
Hindi

पवन सिंह की कमाई जानने हुए फैंस एक्साइटेज

ये विवाद तो खत्म हो गया है, लेकिन लोगों में ये उत्सुकता बनी हुई है कि पवन सिंह जो इतने सीनियर स्टार हैं, आखिर उनकी कमाई कितनी है।   

Image credits: Pawan Singh instagram
Hindi

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह की नेटवर्थ (Pawan Singh Net Worth) 41 करोड़ रुपए से अधिक है।

Image credits: Pawan Singh instagram
Hindi

पवन सिंह वसूलते हैं इतनी फीस

पवन सिंह एक भोजपुरी मूवी के लिए 40 से 50 लाख रुपये वसूलते हैं। उनकी फिल्में सफलता की गारंटी मानी जाती हैं।

Image credits: Pawan Singh instagram
Hindi

पवन सिंह की कमाई के सुनकर चौंक जाएंगे

पवन सिंह बेहतरीन सिंगर हैं, वे स्टेज शो के जरिए बंपर कमाई करते हैं। एक सॉन्ग के लिए वे तकरीबन 2.50 लाख से 3 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं ।

Image credits: Pawan Singh instagram
Hindi

पवन सिंह की कमाई

पवन सिंह एक साल में तकरीबन 3.50 से 4 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं । वे ऐड के जरिए भी बड़ी कमाई करते हैं।

Image credits: Pawan Singh instagram
Hindi

मुंबई में आलीशान खर में पहते हैं पवन सिंह

पवन सिंह का मुंबई में 3 करोड़ की कीमत का बेहद आलीशान फ्लैट है। बिहार के आरा में उनकी पुश्तैनी घर और जमीन भी है।

Image credits: Pawan Singh instagram
Hindi

पवन सिंह को लग्जरी कारों का सिलेक्शन

पवन सिंह के पास तकरीबन 80 लाख की Mercedes-Benz GLE 250d एसयूवी कार है। उनके पास फॉरच्यूनर (Toyota Fortuner) कार भी है। इसके अलावा उनके पास Mahindra Scorpio भी है ।

Image credits: Pawan Singh instagram

काजल राघवानी साड़ी में दिखती है बोल्ड, सावन में ट्राय करें ये लुक

इस एक गाने ने मिटा दी पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की दुश्मनी

करोड़ों का है रवि किशन का 12 कमरों वाला बंगला, देखें Inside Photos

भोजपुरी का वो इकलौता हीरो, जो छाया बॉलीवुड में, साउथ में भी जमाई धाक