Hindi

इन 3 सवालों का मिल गया जवाब तो चुटकियों में सुलझेगा सैफ अली खान केस

Hindi

सैफ अली खान पर हमले से खड़े हुए कई सवाल

सैफ अली खान पर हुए हमले ने मुंबई में VIP की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 15 जनवरी की रात हमलावर ने उन पर चाकू से हमला किया।

Image credits: Social Media
Hindi

मुंबई में गुरुशरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर हुआ वाकया

वाकया मुंबई के पॉश इलाके खार स्थित गुरुशरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर स्थित सैफ अली खान के घर पर हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ की बॉड़ी में 6 जगह लगा चाकू

हमले में सैफ अली खान के गले, पीठ, बाएं हाथ और सिर समेत 6 जगहों पर चाकू लगा है। उन्हें देर रात लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

हमले के एक आरोपी की हुई पहचान

वहीं, मुंबई पुलिस का कहना है कि उसने हमले के एक आरोपी की पहचान कर ली है। वो सीढ़ियों के जरिये अपार्टमेंट में घुसा था।

Image credits: Social Media
Hindi

इन सवालों के मिल गए जवाब, तो सुलझ जाएगा केस

सैफ के घर में मौजूद मेड समेत 3 लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। हमले में एक हाउसकीपर भी घायल हुई है। हालांकि, इन 3 सवालों के जवाब मिल जाएं तो हमले की गुत्थी सुलझ जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवाल नंबर 1

हाई सिक्योरिटी सोसाइटी में हमलावर आखिर घुसा कैसे? हमला करने के बाद मचे शोर-शराबे के बीच वो भागने में कामयाब कैसे हुआ?

Image credits: Social Media
Hindi

सवाल नंबर 2

क्या सैफ अली खान की मेड रात में घर पर ही रुकती थी? हमलावर की उससे बहस क्यों और किस वजह से हुई?

Image credits: Our own
Hindi

सवाल नंबर 3

क्या हमलावर मेड का जान-पहचान वाला था? क्या उसी ने हमलावर को घर में घुसने में मदद की?

Image credits: instagram

भोपाल के नवाब है Saif,फ्लैग हाउस ही नहीं हजारों CR की संपत्ति के मालिक

सैफ अली खान के घर में कैसे घुसा हमलावर? यह एक गलती पड़ गई भारी!

ऐसा दिखता है Saif Ali Khan का महल जैसा पटौदी हाउस, देखें 8 PHOTOS

सैफ अली खान 8 अपकमिंग फ़िल्में, इनमें से 3 तो बंद ही हो गईं!