Hindi

आमिर खान की बेटी शादी की पहली रस्म, वायरल PIX, अब लगेगी आयरा को मेहंदी

Hindi

आयरा खान की वेडिंग का वेककम डिनर

आमिर खान की बेटी आयरा खान-नुपुर शिखरे की शादी उदयपुर में हो रही है। पूरी फैमिली उदयपुर पहुंच चुकी है। वेडिंग फंक्शन की शुरुआत रविवार रात वेलकम डिनर के साथ हुई।

Image credits: instagram
Hindi

मस्ती के मूड में आयरा खान

उदयपुर में रविवार को आमिर खान ने बेटी की शादी में आए मेहमानों के लिए वेलकम डिनर रखा। इस मौके पर आयरा खान मस्ती के मूड में दिखी। वे इस दौरान पति नुपुर शिखरे की गोद में बैठी नजर आईं।

Image credits: instagram
Hindi

आयरा खान-नुपुर शिखरे की दोस्तों संग मस्ती

उदयपुर में रविवार को हुए वेलकम डिनर पार्टी में आयरा खान और नुपुर शिखरे अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आए। कपल की फ्रेंड्स के साथ मस्ती करती फोटोज भी वायरल हो रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आयरा खान का ग्लैमरस लुक

रविवार को हुए वेलकम डिनर में नई नवेली दुल्हनिया आयरा खान काले रंग की ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आईं। उनके बाल खुले थे और न्यूड मेकअप में वह बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

8 जनवरी को लगेगी आयरा खान का मेहंदी

आयरा खान-नुपुर शिखरे का वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है। इसके हिसाब से आमिर खान की बेटी को सोमवार 8 जनवरी को मेहंगी लगेगी। वहीं, रात में पजामा पार्टी का आयोजन किया जाएगाा।

Image credits: instagram
Hindi

जमकर नाचे आमिर खान-रीना दत्ता

रविवार को एक वीडियो जमकर वायरल हुआ। यह वीडियो उदयपुर में हो रही आमिर खान की बेटी की शादी का था, जिसमें आमिर अपनी दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव के साथ नाचते दिखे।

Image credits: instagram
Hindi

3 जनवरी को की थी आयरा-नुपुर ने रजिस्टर मैरिज

3 जनवरी को मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में आयरा खान और नुपुर शिखरे ने रजिस्टर मैरिज की थी। इस मौके पर आयरा के पापा आमिर खान बेहद खुश नजर आए थे।

Image credits: instagram
Hindi

आयरा खान-नुपुर शिखरे का रिसेप्शन

रजिस्टर मैरिज के बाद मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में आयरा खान और नुपुर शिखरे का वेडिंग रिसेप्शन भी हुआ था। इस रिसेप्शन में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी पहुंचे थे।

Image credits: instagram
Hindi

आयरा-नुपुर की महाराष्ट्रीयन वेडिंग

उदयपुर में आयरा खान और नुपुर शिखरे की ट्रेडिशनल वेडिंग होगी। कपल महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी 10 जनवरी को होगी।

Image credits: instagram

2024 में SRK सहित इन सुपरस्टार का सूखा, लगेगा हज़ारों करोड़ का झटका

'12वीं फेल' के मनोज शर्मा की Real Wife, खूबसूरती में Reel वाली पर भारी

PM मोदी का मजाक उड़ाने वाले मालदीव पर भड़के अक्षय कुमार, कह डाली यह बात

बेटी की शादी में जमकर नाचे आमिर खान, Ex पत्नी किरण राव भी खूब थिरकी