2024 में SRK सहित इन सुपरस्टार का सूखा, लगेगा हज़ारों करोड़ का झटका
Bollywood Jan 08 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
किंग खान की फिल्मों ने की बंपर कमाई
साल 2023 बॉलीवुड के लिए बहुत शानदार रहा है। अकेले शाहरुख की पठान, जवान और डंकी ने 2500 करोड़ रुपए कमाए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शाहरुख खान की मूवी नहीं होगी रिलीज !
साल 2024 में शाहरुख खान की कोई मूवी रिलीज़ होने की संभावना नज़र नहीं आ रही है।
Image credits: instagram
Hindi
सुहाना खान के साथ दिखेंगे शाहरुख खान
शाहरुख खान आने वाले कुछ समय में बेटी सुहाना खान के साथ द किंग में नज़र आएंगे। हालांकि इसमें एसआरके का कैमियो होगा।
Image credits: Getty
Hindi
SRK के लीड रोल वाली मूवी नहीं होगी रिलीज़
द किंग को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है। ये मूवी साल 2024 के अंत तक रिलीज़ हो सकती है। हालांकि इसे शाहरुख की लीड रोल वाली मूवी नहीं कहा जा सकता है ।
Image credits: instagram
Hindi
‘टाइगर वर्सज़ पठान’ 2025 में होगी रिलीज़
शाहरुख और सलमान की ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ की शूटिंग 2024 की आखिरी माह में शुरू होगी । ये फिल्म साल 2025 के आखिर में रिलीज़ हो सकती है।
Image credits: social media
Hindi
सलमान खान साल 2024 में शूटिंग में रहेंगे बिजी
सलमान खान 2024 में ‘द बुल’ की शूटिंग शुरु करेंगे। ये मूवी साल 2025 में ईद पर रिलीज़ होगी ।
Image credits: our own
Hindi
2024 में सलमान खान नहीं दिखेंगे पर्दे पर
शाहरुख खान और सलमान खान की स्टारर ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ भी नेक्सट ईयर 2025 के अंत तक रिलीज़ हो सकती है।
Image credits: Twitter
Hindi
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर की बीते साल 2023 ‘एनिमल’, 'तू झूठी मैं मक्कार' रिलीज़ हुई थी । साल 2024 में वे ‘ब्रह्मास्त्र 2’ के अलावा ‘एनिमल पार्क’ प्रोजेक्ट भी शुरु कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रामायण
रणबीर कपूर की 'रामायण' मूवी साल 2025 में रिलीज़ होगी । इसे नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है। साल 2024 में उनकी कोई मूवी रिलीज़ होने की संभावना नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
फैंस को लगेगा बड़ झटका
शाहरुख, सलमान और रणबीर कपूर की फिल्में साल 2024 में रिलीज़ होने की संभावना नहीं है। ऐसे में तीनों के फैंस को निराशा तो होगी ही, वहीं इंडस्ट्री को हज़ारों करोड़ का झटका लग सकता है।