कौन है 59 के आमिर खान की नई GF, मुंबई नहीं इस शहर में है ठिकाना
Hindi

कौन है 59 के आमिर खान की नई GF, मुंबई नहीं इस शहर में है ठिकाना

आमिर खान काफी वक्त से सिंगल
Hindi

आमिर खान काफी वक्त से सिंगल

आमिर खान को अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लिए एक लंबा वक्त हो गया है। उन्हें अब फुल टाइम पार्टनर की तलाश महसूस हो रही थी। 

Image credits: Social Media
आमिर को मिली नई प्रेमिका
Hindi

आमिर को मिली नई प्रेमिका

वहीं मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उन्हें नया साथी मिल गया है। वे बेंगलुरु की एक मिस्ट्री गर्ल को डेट कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
बॉलीवुड से नहीं है आमिर की नई गर्लफ्रेंड
Hindi

बॉलीवुड से नहीं है आमिर की नई गर्लफ्रेंड

वहीं ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर की मिस्ट्री गर्ल का बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं है। 

Image credits: Social Media
Hindi

मुंबई में नहीं रहती गौरी

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में रहने वाली आमिर खान की नई गर्ल फ्रेंड का नाम गौरी हैं,  वे बॉलीवुड में एक्टिव नहीं हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

क्या आमिर करेंगे गोरी से शादी

इससे पहले, फिल्मफेयर ने बताया था कि आमिर ने गौरी को अपने फैमिली मेंबर से मिलवाया थ। उनसे मिलकर सभी को अच्छा लगा है।

Image credits: Social Media
Hindi

बेटे के डेब्यू से आमिर खुश

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की मूवी लवयापा 7 फरवरी को रिलीज हो रही है। एक्टर बेटे के डेब्यू पर बहुत खुश हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

खुशी कपूर और जुनैद की जोड़ी

लवयापा में आमिर खान के बेटे जुनैद के अपोजिट बोनी कपूर और श्रीदेव की दूसरी बेटी खुशी कपूर लीड रोल में हैं।  

Image credits: ColorsTV

क्या अमिताभ बच्चन को खलने लगी ऐश्वर्य़ा की खूबसूरती, कसा ऐसा तंज

बुढ़ापे में भी हसीन+जवां, सिल्क कुर्ता-प्लाजो में जूही चावला का जलवा

ह‍िरण के गोश्त के लिए ममता कुलकर्णी और इस एक्ट्रेस में हुई थी हाथापाई!

वो सिंगर 50K गाने गाए,सिंगल रहने का फैसला,4 बच्चों के पिता से की शादी