अभिषेक ने ओपरा विन्फ्रे शो में ऐश को प्रपोज करने के बारे में बड़ा खुलासा किया था।
जूनियर बच्चन ने बताया था कि वे न्यूयॉर्क में शूटिंग के दौरान बालकनी में खड़े होकर ऐश्वर्या से शादी के सपने देखा करते थे।
अभिषेक बच्चन जब पूरी तरह ऐश्वर्या के प्यार में डूब गए तो उन्होंने एक्ट्रेस को उसी बालकनी में ले जाकर शादी के लिए प्रपोज़ किया था।
अभिषेक बच्चन ने खुद से 3 साल बड़ी ऐश्वर्या राय से 20 अप्रैल, 2007 को पारंपरिक तरीके से शादी की थी ।
शादी के चार साल बाद साल 2011 में ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या को जन्म दिया था ।
बॉलीवुड की टॉप 8 सबसे रोमांटिक जोड़ियां, रियल लाइफ में है ऐसा रिश्ता
थिएटर्स में सबसे ज्यादा चलीं टॉप 10 फ़िल्में, SRK-सलमान यहां भी छाए
काम मांगने को मजबूर सलमान-अमिताभ का को-स्टार, हाथ जोड़कर बोला- प्लीज...
बॉलीवुड की 12 सबसे महंगी फ़िल्में, जो अनाउंस होने के बाद हुई डिब्बा बंद