Hindi

बॉलीवुड की टॉप 8 सबसे रोमांटिक जोड़ियां, रियल लाइफ में है ऐसा रिश्ता

Hindi

पर्दे पर हिट रहीं ये जोड़ियां

वेलेटाइन डे के लिए कपल की प्लानिंग शुरू हो चुकी है। बॉलीवुड में ऐसी कई जोड़ियां सिल्वर स्क्रीन पर अपना मैजिक दिखा चुकी हैं ।

Image credits: social media
Hindi

Raj Kapoor and Nargis

50-60 के दशक में सबसे रोमांटिक जोड़ी राज कपूर और नरगिस की थी । दोनों ने 16 फिल्मों में साथ काम किया है । रील ही नहीं रियल लाइफ में भी दोनों की लव स्टोरी के खूब चर्चे थे।

Image credits: social media
Hindi

Dilip Kumar and Vyjayanthimala

1955 की 'देवदास' में दिलीप कुमार और वैजयंती माला ने दर्शकों पर गजब का असर डाला था। दोनों ने 7 फिल्मों में साथ काम किया था । दोनों के बीच रिलेशनशिप की बातें कहीं जाती थी।

Image credits: social media
Hindi

Dharmendra and Hema Malini

बॉलीवुड में सबसे दिलकश जोड़ियों में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का नाम शुमार किया जाता है। दोनों ने 40 फिल्मों में साथ काम किया है। धर्मेंद्र ने इस्लाम कुबूल करके हेमा से शादी की थी।

Image credits: social media
Hindi

Rekha and Amitabh

सबसे रोमांटिक जोड़ी रेखा-अमिताभ की है।दोनों के रुमानियत के चर्चे आम हैं। इस पेयर ने 18 फिल्मों में साथ काम किया है। ऐसा कहा जाता है कि रेखा आज भी अमिताभ के नाम का सिंदूर लगाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

Anil Kapoor- Madhuri Dixit

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने एक साथ 15 फिल्मों में लीड हीरो-हीरोइन का किरदार निभाए हैं। दोनों के अफेयर और शादी के भी चर्चे थे। माधुरी ने किसी संभावना से साफ इंकार कर दिया था।

Image credits: social media
Hindi

Shahrukh Khan and Kajol

नए दौर के स्टार्स में शाहरुख खान और काजोल जवां दिलों की धड़कन बन गए थे। इस जोड़ी ने 12 फिल्मों में एक दूसरे से मोहब्बत की है। दोनों के बीच आज भी स्ट्रांग बॉन्डिंग है।

Image credits: social media
Hindi

Aamir Khan and Juhi Chawla

आमिर खान और जूही चावला ने कयामत से कयामत तक में डेब्यू किया था पहली फिल्म से ही दोनों की जोड़ी युवा दिलों पर राज करने लगी थी। इस पेयर ने 10 फिल्मों में साथ काम किया है।

Image credits: social media
Hindi

Karisma Kapoor and Govinda

गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी भी एक समय दर्शकों की फेवरेट हुआ करती थी । दोनों ने 11 फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है।

Image credits: social media

थिएटर्स में सबसे ज्यादा चलीं टॉप 10 फ़िल्में, SRK-सलमान यहां भी छाए

काम मांगने को मजबूर सलमान-अमिताभ का को-स्टार, हाथ जोड़कर बोला- प्लीज...

बॉलीवुड की 12 सबसे महंगी फ़िल्में, जो अनाउंस होने के बाद हुई डिब्बा बंद

इस एक्ट्रेस ने ठुकराई सुशांत सिंह राजपूत संग फिल्म, फिर इंटीमेट तक हुई