कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पाई कई प्रॉपर्टी, कारें और बिजनेस हैं जिनसे वह करोड़ों रुपये सालाना कमाते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि जब सोनू शुरुआती दिनों में मुंबई आए थे, तब उनके पास सिर्फ 5 हजार रुपए थे। उसके बाद उन्होंने बहुत मेहनत की और यह मुकाम हासिल किया
सोनू अपने स्ट्रगल के दिनों में अपने पिता के पैसों को खर्च नहीं करना चाहते थे और इस वजह से वो ट्रेन की टॉयलेट के पास सोते हुए सफर तय किया करते थे।
सोनू सूद मुंबई के अंधेरी इलाके में बने एक आलीशान घर में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। उनके इस घर की कीमत 20 करोड़ रुपए के आस पास है।
सोनू सूद को कारों का भी बहुत शौक है और उनके पास करोड़ों को कारें हैं। उनके पास Porsche Panamera कार भी, जिसकी कीमत 2 करोड़ 26 लाख रुपए है।
सोनू सूद के पास ऑडी Q7 एसयूवी भी शामिल है, जिसकी कीमत 82 लाख 37 हजार रुपए है। उनके पास 66.7 लाख कीमत की Mercedes Benz ML-Class कार भी है।
इसी के साथ सोनू के पास एक चेतक स्कूटर भी है, जोकि उनके लिए बेशकीमती है। दरअसल ये स्कूटर सोनू सूद के पिता का है जिससे वह आज तक संभाल कर रखे हुए हैं।
सोनू सूद एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने 2016 में 1.7 करोड़ रुपए लगाकर एक प्रोडक्शन हाउस खोला था। 140 करोड़ रुपए है सोनू सूद की नेटवर्थ।