बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इस समय कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं।
अब अदिति के खुद सोशल मीडिया पर अपने रेड कार्पेट लुक की कुछ फोटोज शेयर की हैं।
इन फोटोज में अदिति ऑफ शोल्डर येलो गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
अदिति ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'इन फुल ब्लूम'। साथ ही अदिति ने बताया कि उन्होंने फैशन डिजाइन माइकल की ड्रेस कैरी की है।
अब अदिति के इस लुक को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी तारीफ कर रहे हैं।
फैंस को अदिति का मिनिमल मेकअप और ग्लोडन इयरिंग्स को भी खूब पसंद आ रही हैं।
वहीं अदिति की यह फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
आपको बता दें अदिति ने पिछले साल यानी 2022 में अपना कांस डेब्यू किया था।
6 सेलेब्स: किसी ने 60 तो किसी ने की 70 की उम्र में शादी
SRK की JAWAN के कारण खतरे में ऋतिक रोशन की मूवी, अब ऐसा होगा गेम POINT
करन एक्टिंग में दिखा चुके हैं जौहर, इस फील्ड में भी आज़माई किस्मत
क्यों मर्द बनने छुपकर इस जगह जाते थे करन जौहर, हिला देगा खौफनाक सच