Hindi

Cannes 2023 में परी सी खूबसूरत दिखीं अदिति राव हैदरी, दखें 9 PHOTOS

Hindi

कान्स में शामिल हुईं अदिति

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इस समय कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अदिति ने शेयर की फोटोज

अब अदिति के खुद सोशल मीडिया पर अपने रेड कार्पेट लुक की कुछ फोटोज शेयर की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बेहद खूबसूरत लगीं अदिति

इन फोटोज में अदिति ऑफ शोल्डर येलो गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

डिजाइनर माइकल की ड्रेस में दिखीं अदिति

अदिति ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'इन फुल ब्लूम'। साथ ही अदिति ने बताया कि उन्होंने फैशन डिजाइन माइकल की ड्रेस कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

लोग कर रहे अदिति की तारीफ

अब अदिति के इस लुक को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी तारीफ कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मिनिमल मेकअप में दिखीं अदिति

फैंस को अदिति का मिनिमल मेकअप और ग्लोडन इयरिंग्स को भी खूब पसंद आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वायरल हुईं अदिति की फोटोज

वहीं अदिति की यह फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

2022 में किया था कान्स डेब्यू

आपको बता दें अदिति ने पिछले साल यानी 2022 में अपना कांस डेब्यू किया था।

Image credits: Instagram

6 सेलेब्स: किसी ने 60 तो किसी ने की 70 की उम्र में शादी

SRK की JAWAN के कारण खतरे में ऋतिक रोशन की मूवी, अब ऐसा होगा गेम POINT

करन एक्टिंग में दिखा चुके हैं जौहर, इस फील्ड में भी आज़माई किस्मत

क्यों मर्द बनने छुपकर इस जगह जाते थे करन जौहर, हिला देगा खौफनाक सच