Hindi

कान्स में उर्वशी रौतेला ने ऐसा क्या पहना कि दंग रह गए लोग, देखें PHOTO

Hindi

कान्स से उर्वशी का लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला 76वें कान्स फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल 2023 में अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

फीदर ड्रेस में नजर आईं उर्वशी

अब कान्स से उर्वशी रौतेला का एक चौंकाने वाला लुक सामने आया है, जिसमें वे हरे रंग की फीदर ड्रेस में नजर आ रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जैद ने किया उर्वशी की ड्रेस को डिजाइन

उर्वशी की इस ड्रेस को डिजाइनर जैद नाकड ने डिजाइन किया है। यह आउटफिट उनके स्प्रिंग समर 2023 कलेक्‍शन में भी है।

Image credits: Getty
Hindi

लोग उड़ा रहे मजाक

अब उर्वशी रौतेला के इस लुक को देखने के बाद लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लोग कर रहे उर्वशी को ट्रोल

जहां कुछ लोग उर्वशी की तुलना कार्टून कैरेक्टर पोकेमोन से कर रहा हैं, वहीं कुछ उन्हें तोता कहकर बुला रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

चर्चा में रहा उर्वशी का लुक

कान्स में उर्वशी का हर लुक चर्चा में रहा है। इससे पहले वो अपने मगरमच्छ वाले नेकलेस की वजह से सुर्खियों में थीं।

Image credits: Getty
Hindi

उर्वशी का कान्स डेब्यू

आपको बता दें उर्वशी रौतेला ने इस साल कान्स में डेब्यू किया है।

Image credits: Getty

श्रुति हासन ने CANNES में लगाया बोल्डनेस का तड़का, देखें 8 PHOTOS

क्या वाकई इस हीरोइन को पिता ने मारी थी गोली, खुला चौंकाने वाला राज

9 PHOTOS में देखें मौनी रॉय ने कान्स में कैसे ढाया खूबसूरती का कहर

कोरोना के बाद दूसरी सबसे सफल एक्ट्रेस अदा शर्मा, TOP 10 में ये शामिल