बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में हैं।
अब कान्स से उर्वशी रौतेला का एक चौंकाने वाला लुक सामने आया है, जिसमें वे हरे रंग की फीदर ड्रेस में नजर आ रही हैं।
उर्वशी की इस ड्रेस को डिजाइनर जैद नाकड ने डिजाइन किया है। यह आउटफिट उनके स्प्रिंग समर 2023 कलेक्शन में भी है।
अब उर्वशी रौतेला के इस लुक को देखने के बाद लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं।
जहां कुछ लोग उर्वशी की तुलना कार्टून कैरेक्टर पोकेमोन से कर रहा हैं, वहीं कुछ उन्हें तोता कहकर बुला रहे हैं।
कान्स में उर्वशी का हर लुक चर्चा में रहा है। इससे पहले वो अपने मगरमच्छ वाले नेकलेस की वजह से सुर्खियों में थीं।
आपको बता दें उर्वशी रौतेला ने इस साल कान्स में डेब्यू किया है।
श्रुति हासन ने CANNES में लगाया बोल्डनेस का तड़का, देखें 8 PHOTOS
क्या वाकई इस हीरोइन को पिता ने मारी थी गोली, खुला चौंकाने वाला राज
9 PHOTOS में देखें मौनी रॉय ने कान्स में कैसे ढाया खूबसूरती का कहर
कोरोना के बाद दूसरी सबसे सफल एक्ट्रेस अदा शर्मा, TOP 10 में ये शामिल