Hindi

जिस फ़्लैट में मरे सुशांत सिंह राजपूत, उसका इतना रेंट दे रहीं अदा शर्मा

Hindi

सुशांत सिंह राजपूत वाले अपार्टमेंट में रह रहीं अदा शर्मा

एक्ट्रेस अदा शर्मा बांद्रा, मुंबई में रहती हैं। ख़बरों के मुताबिक़, वे यहां उस अपार्टमेंट में रह रही हैं, जिसमें अभिनेता सुशांत राजपूत का निधन हुआ था।

Image credits: Instagram
Hindi

अदा शर्मा ने खरीदा नहीं घर, बल्कि किराएदार बनी

2023 में अदा शर्मा बांद्रा में सुशांत सिंह राजपूत वाले अपार्टमेंट के बाहर दिखी थीं। तब कहा जा रहा था कि उन्होंने यह अपार्टमेंट खरीद लिया है। लेकिन असल में वे इसकी किराएदार बनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

SSR वाले अपार्टमेंट के लिए कितना किराया दे रहीं अदा शर्मा

ख़बरों की मानें तो अदा शर्मा SSR वाले इस अपार्टमेंट के लिए हर महीने 4.5 लाख रुपए किराए के तौर पर देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कितना है अदा शर्मा के किराए के नए घर का एरिया?

बताया जाता है कि अदा शर्मा का किराए का घर डुप्लेक्स है और 3600 वर्गफीट में फीला हुआ है। इसके निचले फ्लोर पर एक बड़ा सा हॉल है और ऊपरी फ्लोर पर तीन बेडरूम हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

4 महीने पहले नए फ़्लैट में शिफ्ट हुई हैं अदा शर्मा

अदा शर्मा ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को बताया था कि वे चार महीने पहले नए फ़्लैट में शिफ्ट हुई हैं। लेकिन व्यस्त शेड्यूल के चलते उन्हें उस घर में रहने का समय अब मिल पाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पहली बार अपने घर से दूसरे घर में शिफ्ट हुई हैं अदा शर्मा

अदा शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी पूरी लाइफ पाली हिल (बांद्रा) स्थित एक ही घर में काटी है। यह पहला मौक़ा है, जब वे इस घर से बाहर होकर नए घर में शिफ्ट हुई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सुशांत सिंह राजपूत वाले घर में कैसा महसूस करती हैं अदा शर्मा

बकौल अदा, "मैं वाइब्स को लेकर बहुत सेंसटिव हूं और यह जगह (SSR वाला घर) मुझे पॉजिटिव वाइव्स देता है।"

Image credits: Instagram
Hindi

अदा शर्मा को हमेशा से थी ऐसे घर की तलाश

अदा कहती हैं, "केरल और मुंबई में हमारे घर पेड़ों से घिरे हुए हैं। इसलिए मैं हमेशा ऐसा घर चाहती थी, जहां से व्यू दिखे और पक्षियों को खाना खिलाने की पर्याप्त जगह हो।"

Image credits: Instagram
Hindi

तीन साल तक खाली रहा सुशांत सिंह राजपूत वाला घर

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत मिले थे। तब से लेकर 2023 तक घर खाली रहा। इसे किराएदार नहीं मिल रहे थे। बाद में अदा शर्मा ने इसे रेंट पर ले लिया।

Image credits: Instagram

Hardik Pandya ने नहीं Natasaने खेला माइंड गेम ? एक झटके में सब रिस्टोर

Amitabh जया की लॉन्ग ड्राइव में रेखा की एंट्री,शादी के बाद आया Twist

अंबानी क्रूज पार्टी FIRST PIX, चौंका देगा SRK का लुक, नीता का रहा जलवा

7500Cr के क्रूज पर अंबानी पार्टी की UNSEEN PICS, बहू-ससुर की बॉन्डिंग