Hindi

Hardik Pandya ने नहीं Natasaने खेला माइंड गेम ? एक झटके में सब रिस्टोर

Hindi

नताशा- हार्दिक की तलाक की खबरें

Natasa Stankovic और Hardik Pandya के बीच बीते कुछ समय से तलाक की खबरें वायरल हो रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नताशा ने दी दिया सेप्रेट होने का हिंट

दरअसल नतासा स्टोनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की सभी पिक्स डिलीट कर दीं थी। 

Image credits: Instagram
Hindi

बेटे के साथ हार्दिक की बस एक पिक्स को छोड़ा

नताशा ने बेटे के साथ हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर छोड़कर बाकि सभी पिक्स डिलीट कीं थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

हार्दिक की 70 फीसदी संपत्ति पर दावे की खबरें

मीडिया में ये खबरें भी खूव वायरल हो रही थीं कि नताशा अपने पति हार्दिक पांड्या की 70 फीसदी संपत्ति पर दावा करेंगी ।

Image credits: Facebook
Hindi

नताशा की पोस्ट ने डाला आग में घी

इसक पीछे भी नताशा की पोस्ट को आधार बनाया गया था, दरअसल एक्ट्रेस ने ट्रेफिक साइन की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया था, कोई सड़क पर आने वाला है।

Image credits: @NatasaStankovicinstagram
Hindi

नताशा ने रिस्टोर की सभी तस्वीरें

नतासा के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट ने अब सभी को एक्साइटेड कर दिया है। तलाक की खबरों के बीच एक्ट्रेस ने शादी की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर रीस्टोर कर दीं हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बच गई हार्दिक की 70 फीसदी प्रॉपर्टी

नताशा के इस कदम से हार्दिक के फैंस ने राहत की सांस ली है। लोग तो यह भी कह रहे हैं कि अब क्रिकेटर की 70 फीसदी संपत्ति को कोई खतरा नहीं है। 

Image credits: Instagram
Hindi

क्या सचमुच नताशा ने खेला माइंड गेम

फैन्स ने इस पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। उनमें से एक ने लिखा, "मुझे लगता है कि यह हार्दिक से नफरत करने वालों के खिलाफ ये नताशा का माइंड गेम था।

Image credits: Instagram

Amitabh जया की लॉन्ग ड्राइव में रेखा की एंट्री,शादी के बाद आया Twist

अंबानी क्रूज पार्टी FIRST PIX, चौंका देगा SRK का लुक, नीता का रहा जलवा

7500Cr के क्रूज पर अंबानी पार्टी की UNSEEN PICS, बहू-ससुर की बॉन्डिंग

Mr And Mrs Mahi का बजट निकलना मुश्किल, जानिए 3 दिन में कितनी कमाई की?