Hindi

Amitabh जया की लॉन्ग ड्राइव में रेखा की एंट्री,शादी के बाद आया Twist

Hindi

अमिताभ जया की पहली मुलाकात

अमिताभ बच्चन और जया की पहली मुलाकात पुणे ( पूना ) फिल्म इंस्टीट्यूट में हुई थी। गुड्डी की शूटिंग के दौरान दोस्ती और जंजीर की मेकिंग के दौरान प्यार हुआ ।

Image credits: Social Media
Hindi

जया ने न्यू कमर अमिताभ को बनाया जीवनसाथी

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जया भादुड़ी स्टार बन चुकी थीं, इसकी परवाह किए बिना उन्होंने अमित से शादी करके उन्हें अपना जीवनसाथी बना लिया था ।

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ- जया की पड़ोसी थीं रेखा

अमिताभ और जया जिस अपार्टमेंट में रहते थे, उसी में रेखा भी रहती थीं। तीनों अक्सर पार्टियां करते थे।

Image credits: Facebook
Hindi

अमिताभ बच्चन की पर्सनल लाइफ का किया खुलासा

Mahmoud: A Man of Many Moods की बायोग्राफी में रेखा-अमिताभ- जया की दोस्ती के बारे में कई बातें लिखी गई हैं।

Image credits: instagarm
Hindi

महमूद

महमूद के भाई अनवर अमिताभ के अच्छे दोस्त थे, इस वजह से महमूद को भी कई अंदरुनी बातों की जानकारी होती थी।

Image credits: instagram
Hindi

महमूद ने अपनी बुक में रेखा-अमिताभ-जया के ट्राएंगल का किया खुलासा

महमूद की बुक में अमिताभ, जया और रेखा के बारे में बताया गया है कि तीनों अक्सर लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे।कपल अगली सीट पर तो उमराव जान एक्ट्रेस बैक सीट पर बैठती थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

रेखा की बायोग्राफी द अनटोल्ड स्टोरी में भी कई बातों को दोहराया गया है

Image credits: Facebook
Hindi

रेखा-अमिताभ हुई सुपरहिट जोड़ी

एक दौर ऐसा आय़ा जब अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी सुपरहिट की गारंटी बन गई । दोनों के अफेयर के चर्चे आम हो गए।

Image credits: Facebook
Hindi

जया ने रेखा को दी नसीहत

जया बच्चन को जब ऐसी अफवाहों के बारे में सुना तो उन्होंने रेखा को बुलाकर साफ कर दिया था कि वे कभी भी अमिताभ को नहीं छोडेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन-रेखा की टूटी जोड़ी

जया की दो टूक सुनकर रेखा ने अमिताभ से दूरियां बनाना शुरु कर दिया। बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ी ने अपने राहें जुदा कर ली थी।

Image credits: Facebook

अंबानी क्रूज पार्टी FIRST PIX, चौंका देगा SRK का लुक, नीता का रहा जलवा

7500Cr के क्रूज पर अंबानी पार्टी की UNSEEN PICS, बहू-ससुर की बॉन्डिंग

Mr And Mrs Mahi का बजट निकलना मुश्किल, जानिए 3 दिन में कितनी कमाई की?

टॉर्चर-अबॉर्शन-बेवफाई, इस हसीना को प्यार में मिला धोखा, दे दी थी जान